आशीष की प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा ने की आत्महत्या
रांची के एक निजी शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाली बीबीए की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। छात्रा के पिता ने आशीष राज पर आरोप लगाया है कि उसने उनकी बेटी को प्रेम जाल में फंसाया और मानसिक प्रताड़ना दी। छात्रा...

रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के एक निजी शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत बीबीए की छात्रा के आत्महत्या पर जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है। छात्रा के पिता विशंभर पांडेय ने आशीष राज नामक छात्र को आरोपी बनाया है। आरोप लगाया है कि आशीष ने उनकी पुत्री को प्रेम जाल में फंसाया। उसके साथ गलत करके मानसिक प्रताड़ना दे रहा था। इसी कारण बेटी ने खुदकुशी की है। चार अक्तूबर को परिजनों से हुई थी बात बिहार के सासाराम निवासी पिता ने आवेदन में कहा है कि बेटी रांची के हटिया में किराये के कमरे में रहती थी। चार अक्तूबर की शाम उससे वीडियो कॉल पर बात हुई थी।
उसी रात एक शख्स ने बेटी के फांसी लगाने की सूचना दी। इस बीच पता चला कि आशीष ने उन्हें कई बार मैसेज किया कि छात्रा उसका फोन नहीं उठा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




