ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीबीएयू ने कृषि स्नातक छात्रों का रिजल्ट जारी किया

बीएयू ने कृषि स्नातक छात्रों का रिजल्ट जारी किया

चार कृषि कॉलेजों में आरएसी की शशिकला शाही ओवरआल टॉपर बनी रांची। संवाददाता बिरसा...

बीएयू ने कृषि स्नातक छात्रों का रिजल्ट जारी किया
हिन्दुस्तान टीम,रांचीThu, 05 Aug 2021 08:01 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची। संवाददाता

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2017-18 के कृषि स्नातक पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का रिजल्ट घोषित किया गया। इसमें बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि संकाय अधीन कार्यरत सभी चार कृषि कॉलेजों से कुल 176 विद्यार्थियों को चार वर्षीय बीएससी (आनर्स) कृषि पाठ्यक्रम में सफल घोषित किया गया। इनमें गढ़वा, देवघर और गोड्डा कृषि कॉलेज के पहले बैच के 57 छात्र और 149 छात्राएं शामिल हैं।

रांची कृषि महाविद्यालय कांके की छात्रा शशिकला शाही ने 8.744 ओजीपीए लाकर ओवरऑल प्रथम स्थान हासिल किया। ओवऑल रैंक के आधार पर इसी कॉलेज की शमा अफरीन ने 8.689 ओजीपीए लाकर दूसरा और संगीता कुमारी ने 8.651 ओजीपीए लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। अन्य कृषि कॉलेजों में तिलका मांझी कृषि कॉलेज गोड्डा की छात्रा कृति कुमार ने 8.644 ओजीपीए के साथ प्रथम, प्रीति राय ने 8.477 ओजीपीए के साथ द्वितीय व सलोनी सिन्हा को 8.456 ओजीपीए के साथ तृतीय स्थान मिला।

रवींद्रनाथ टैगोर कृषि कॉलेज देवघर की ऐश्वर्या प्रियदर्शी ने 8.628 ओजीपीए लाकर प्रथम, रचना कुमारी ने 8.507 ओजीपीए लाकर द्वितीय तथा शेखर सुमित ने 8.482 ओजीपीए लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कृषि कॉलेज गढ़वा की छात्रा स्वाति सिन्हा ने 8.611 ओजीपीए, नंदिता सिन्हा 8.492 ओजीपीए और प्रेरणा कुमारी 8.440 ओजीपीए के साथ क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं।

पहली बार 176 विद्यार्थी बने कृषि स्नातक : कुलपति

कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि झारखंड में पहली बार एक साथ 176 विद्यार्थियों ने कृषि स्नातक की डिग्री हासिल की है। इससे राज्य में कृषि विकास को गति मिलेगी। डीन एग्रीकल्चर डॉ एमएस यादव ने बताया कि चार कृषि कॉलेजों के 8वें सेमेस्टर में कुल 209 विद्यार्थी को शामिल होना था। 33 विद्यार्थी कोविड-19 की वजह से परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। इनमें 27 विद्यार्थी की परीक्षा ले ली गई है। बाकी बचे छह विद्यार्थी की परीक्षा लेकर इसी माह रिजल्ट घोषित की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें