ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीबीएयू का एग्रीविजार्ड यूट्यूब चैनल रोजगार से जुड़ी खबरें देगा

बीएयू का एग्रीविजार्ड यूट्यूब चैनल रोजगार से जुड़ी खबरें देगा

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के छात्रों के प्रयास से एग्रीविजार्ड यूट्यूब चैनल लॉन्च किया गया है। यह चैनल कृषि के क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार के अवसरों की जानकारी देने के साथ प्रतियोगी...

बीएयू का एग्रीविजार्ड यूट्यूब चैनल रोजगार से जुड़ी खबरें देगा
हिन्दुस्तान टीम,रांचीFri, 05 Jun 2020 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के छात्रों के प्रयास से एग्रीविजार्ड यूट्यूब चैनल लॉन्च किया गया है। यह चैनल कृषि के क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार के अवसरों की जानकारी देने के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के भी लिए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेगा। इस यू-ट्यूब चैनल को कृषि स्नातक के अंतिम सेमेस्टर के पांच छात्रों- सत्यम राज, ऋषिकेश मिश्रा, गौतम पंडित, अर्जुन कोरहा और रौनक कुमार ने लॉन्च किया। इसका ख्याल इन छात्रों को लॉकडाउन के दौरान आया। कृषि संकाय के अंतिम वर्ष के सभी छात्र आईसीएआर जूनियर रिसर्च फेलो परीक्षा, उच्च शिक्षा पाठ्यक्रम में नामांकन और सरकारी, बैंक व प्राइवेट संस्थाओं में रोजगार के लिए तैयारी में लगे थे। इन तैयारियों के लिए डीन एग्रीकल्चर की पहल पर एक्स्ट्रा कोचिंग कक्षाएं भी चलाई जा रही थीं। लॉकडाउन की वजह से छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लिहाजा इन छात्रों ने यूट्यूब पर एग्रीविजार्ड चैनल के माध्यम से परेशानी का हल निकालने की कोशिश की है। इसमें उच्च कृषि शिक्षा और सेवा से सबंधित परीक्षाओं की जानकारी दी गई है। छात्र सत्यम राज ने बताया कि इस यूट्यूब चैनल के माध्यम से बीएयू के वरिष्ठ छात्रों की करियर की रणनीति और उनकी सफलता की कहानियों को साझा करने का प्रयास किया गया है। इसमें आईसीएआर जूनियर रिसर्च फेलो एग्जाम की तैयारी से संबंधित वीडियो को साझा किया गया है। साथ ही, वर्तमान में उच्च कृषि शिक्षा की प्रवेश परीक्षा और रोजगार के क्षेत्र की सूचनाएं भी दी गई हैं। इस यूट्यूब चैनल में आवश्यक पुस्तक सामग्री और रणनीति के वीडियो भी शामिल हैं, जिसमें आईसीएआर जूनियर रिसर्च फेलो परीक्षा की तैयारी कैसे की जाए, विभिन्न परीक्षाओं को क्रैक करनेवाले सीनियर्स के साक्षात्कार, एफसीआई, आईबीपीएस, एएफओ, एसबीआई, आईएफएफसीओं के साक्षात्कार की तैयारी कैसे करें इन सभी पहलुओं को समेटने की कोशिश की गई है। साथ ही, इसमें एग्रीकल्चर, करेंट अफेयर्स, एग्रोनॉमी, हॉर्टिकल्चर, प्लांट ब्रीडिंग विषयों और विभिन्न रोजगार से जुड़ी खबरों, नामांकन की सूचनाएं आदि भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस कार्य में कृषि संकाय के डीन डॉ एमएस यादव, वार्डन डॉ राकेश कुमार और अन्य सभी प्राध्यापक ने भी मदद की है। छात्रों ने कहा कि जल्द ही एग्रीविजार्ड पर सामान्य कृषि से सबंधित सामग्री भी अपलोड की जाएगी, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायक होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें