ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीअदालतों में 15 दिनों तक सुनवाई स्थगित करने का आग्रह करेगी बार कौंसिल

अदालतों में 15 दिनों तक सुनवाई स्थगित करने का आग्रह करेगी बार कौंसिल

राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए झारखंड बार कौंसिल 15 दिनों तक हाईकोर्ट समेत सभी अदालतों में 15 दिनों के लिए सुनवाई स्थगित करने की...

अदालतों में 15 दिनों तक सुनवाई स्थगित करने का आग्रह करेगी बार कौंसिल
हिन्दुस्तान टीम,रांचीFri, 16 Apr 2021 03:05 AM
ऐप पर पढ़ें

रांची। प्रमुख संवाददाता

राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए झारखंड बार कौंसिल, हाईकोर्ट समेत सभी अदालतों में 15 दिनों के लिए सुनवाई स्थगित करने की मांग करेगी। कौंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्ण ने कहा है कि सुनवाई स्थगित करने पर उन्होंने अपनी सहमति दी है। अब सभी बार संघों से इस पर रायशुमारी की जाएगी। सभी की सहमति मिलने के बाद चीफ जस्टिस और राज्य के मुख्यमंत्री से 15 दिनों तक सुनवाई स्थगित करने के लिए पत्र दिया जाएगा।

अध्यक्ष राजेंद्र कृष्ण ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से वकीलों और उनके लिपिकों को बचाना जरूरी है। यदि वह संक्रमित हो जाते हैं तो मौजूदा स्थिति में उन्हें बेहतर इलाज मिल पाना मुश्किल है। इसलिए इस पर गंभीरता से विचार किया जा रहा था। राज्य में पहले वर्चुअल सुनवाई की जा रही थी। बाद में वकीलों की मांग के बाद फिजिकल कोर्ट शुरू किया गया था। हालांकि वर्तमान में सभी अदालतों में वर्चुअल सुनवाई ही हो रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें