राजाउलातू में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन आज से
बैंक ऑफ इंडिया, उलातू शाखा द्वारा राजाउलातू मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 28 अगस्त से दो सितंबर तक होगा। स्थानीय विधायक और बैंक के जोनल मैनेजर उद्घाटन करेंगे। इसका उद्देश्य एकता, शारीरिक फिटनेस...
नामकुम, संवाददाता। सामुदायिक जुड़ाव पहल को लेकर बैंक ऑफ इंडिया, उलातू शाखा द्वारा राजाउलातू मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट 28 अगस्त से दो सितंबर तक होगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन स्थानीय विधायक राजेश कच्छप और बैंक के जोनल मैनेजर संजीव कुमार सिंह करेंगे। टूर्नामेंट के सरंक्षक सह शाखा प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि इसका उद्देश्य एकता की भावना को बढ़ावा देना, शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देना और फुटबॉल के प्रति प्रेम और ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रास्ता दिखाना है। टूर्नामेंट में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।