ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीसरस्वती पूजा में डीजे व तेज माइक बजाने पर रोक

सरस्वती पूजा में डीजे व तेज माइक बजाने पर रोक

सरस्वती पूजा को लेकर सदर एसडीओ ने डीजे और तेज आवाज वाले माइकों का प्रयोग प्रतिबंधित लगाया है। साथ ही पूजा समितियां से कहा गया है कि वे पूजा स्थल, विसर्जन की तिथि और मार्ग की जानकारी मूर्ति स्थापना से...

सरस्वती पूजा में डीजे व तेज माइक बजाने पर रोक
हिन्दुस्तान टीम,रांचीWed, 29 Jan 2020 11:57 PM
ऐप पर पढ़ें

सरस्वती पूजा को लेकर सदर एसडीओ ने डीजे और तेज आवाज वाले माइकों का प्रयोग प्रतिबंधित लगाया है। साथ ही पूजा समितियां से कहा गया है कि वे पूजा स्थल, विसर्जन की तिथि और मार्ग की जानकारी मूर्ति स्थापना से पूर्व संबंधित थाना व अंचलाधिकारी को दें। इसके अलावा विसर्जन जुलूस में हरवे-हथियार, अस्त्र, अग्नि और अन्य घातक वस्तुओं को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। इस संबंध में बुधवार को एसडीओ लोकेश मिश्रा ने निषेधाज्ञा जारी की गई है। जो 30 जनवरी को सुबह 6.00 बजे से पूरे रांची अनुमंडल क्षेत्र में अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा। आदेश का उल्लंघन किए जाने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें