Awareness Rally for International Disability Day in Ranchi दिव्यांगता दिवस पर जागरुकता रैली निकाली, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsAwareness Rally for International Disability Day in Ranchi

दिव्यांगता दिवस पर जागरुकता रैली निकाली

रांची के अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी में कोशिश स्पेशल स्कूल के बौद्धिक दिव्यांग बच्चों और अभिभावकों ने मंगलवार को विश्व दिव्यांगता दिवस पर जागरुकता रैली का आयोजन किया। बच्चों ने स्कूल से अरगोड़ा मैदान तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 3 Dec 2024 05:38 PM
share Share
Follow Us on
दिव्यांगता दिवस पर जागरुकता रैली निकाली

रांची, विशेष संवाददाता। अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी में कोशिश स्पेशल स्कूल के बौद्धिक दिव्यांग बच्चों व अभिभावकों की ओर से मंगलवार को विश्व दिव्यांगता दिवस पर जागरुकता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत बच्चों ने स्कूल प्रागण से अरगोड़ा मैदान तक पैदल मार्च करते हुए की। रैली में पोस्टर के माध्यम से दिव्यांगजनों से संबंधित जागरुकता संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षिका सहित अन्य लोग उपस्थित हुए। स्कूल के विद्यार्थियों- कृष्णानु रॉय, मानी सहाय, सिद्धार्थ सहाय, तन्मय सिंह, वितिका, तुरजो, अनुभव, राज, इशिका, मनीषा, मंजूषा, अंशु, कृष व अन्य ने इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।