ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीसाईं नाथ विश्वविद्यालय में टीकाकरण पर जागरूकता कार्यक्रम

साईं नाथ विश्वविद्यालय में टीकाकरण पर जागरूकता कार्यक्रम

साईं नाथ विश्वविद्यालय में कोरोना टीकाकरण पर शनिवार को जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो एसपी अग्रवाल ने की। उन्होंने...

साईं नाथ विश्वविद्यालय में टीकाकरण पर जागरूकता कार्यक्रम
हिन्दुस्तान टीम,रांचीSat, 12 Jun 2021 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची। प्रमुख संवाददाता

साईं नाथ विश्वविद्यालय में कोरोना टीकाकरण पर शनिवार को जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो एसपी अग्रवाल ने की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में कोरोना टीकाकरण को लेकर कई तरह की अफवाहें हैं। ऐसे में छात्र-छात्राएं लोगों को जागरूक करते हुए वीडियो या फोटो विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष के पास व्हाट्सएप या अन्य माध्यमों से जमा करें। उन्हें आगामी परीक्षा में सामान्य प्रवीणता के अंक में 10 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी।

कोविड-19 महामारी से अपने माता-पिता और अभिभावक खो चुके बच्चों के लिए नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था का बीड़ा डॉ अग्रवाल ने उठाया। ऐसे बच्चों को रोजगारोन्मुख शैक्षणिक पाठ्यक्रमों- डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग, बीएससी एग्रीकल्चर, बीबीए, एमबीए, बीसीए, एमसीए, एएनएम, बीएससी नर्सिंग में नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा। साथ ही, इन पाठ्यक्रमों के अध्ययन के लिए किसी भी तरह की फीस का भुगतान नहीं करना पड़ेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें