Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsAwareness Campaign Against Poppy Cultivation in Unagda

अनगड़ा में पोस्ता की खेती नहीं करने के लिए किया जागरूक

अनगड़ा में थाना प्रभारी हीरालाल शाह के नेतृत्व में पुलिस और स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने पोस्ता की खेती रोकने के लिए जागरुकता अभियान चलाया। अंबाझरिया पंचायत के गांवों में ग्रामीणों को वैकल्पिक खेती के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 28 Dec 2024 07:22 PM
share Share
Follow Us on

अनगड़ा, प्रतिनिधि। थाना की पुलिस ने शनिवार को थाना प्रभारी हीरालाल शाह के नेतृत्व में ग्रामीणों और स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ मिलकर की खेती की रोकथाम के लिए जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान अंबाझरिया पंचायत के अंबाझरिया, चंदवा टुंगरी,कोम्बो-जराडीह, सुअरमारा और आसपास के गांवों में जागरुकता अभियान चलाया गया। पोस्ता की खेती छोड़कर वैकल्पिक और पारंपरिक खेती करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि पोस्ता की खेती करना गैर कानूनी है और इसकी खेती करनेवाले लोगों को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जागरुकता अभियान में मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र उरांव, पंचायत समिति सदस्य छोटन सिंह मुंडा, ग्राम प्रधान जनक उरांव, संदीप अहीर और सोहन मुंडा आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें