खोखो में लड़कियों की टीम चेस वारियर्स और लड़कों की टीम सील्ड विजेता बनी
रांची में बीआईटी लालपुर में आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव ऑरोरा-2025 में खोखो और रस्साकशी के फाइनल मुकाबले हुए। लड़कियों के फाइनल में टीम चेस वारियर्स ने टीम खट्टी टॉफी को हराकर खिताब जीता। वहीं, लड़कों...

रांची, विशेष संवाददाता। बीआईटी लालपुर में आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव ऑरोरा-2025 में मंगलवार को लड़कियों और लड़कों के वर्ग में खोखो और रस्साकशी का फाइनल मुकाबला हुआ। लड़कियों के मुकाबले में टीम चेस वारियर्स, टीम खट्टी टॉफी को पराजित कर चैंपियन बनी। वहीं, लड़कों के फाइनल मुकाबले में टीम गांडीव को हरा टीम सील्ड ने खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में- प्रांजल, मोहित, विनीत गुप्ता, हर्षित, सुमित, आयुष और अविष्कार ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि बीआईटी, जयपुर के निदेशक डॉ पीयूष तिवारी, बीआईटी लालपुर के निदेशक डॉ प्रणव कुमार, खेल संयोजक डॉ संदीप शाहदेव, डॉ आशुतोष मिश्रा, मनोज गिरि, डॉ अमृता प्रियम, डॉ संजय कुमार, सोनी कुमारी, एलिस टोप्पो, मिनी दुबे, अनामिका, सरिता, डॉ अपर्णा शुक्ला, दीपक मिश्रा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।