Aurora 2025 Sports Festival Kho-Kho and Tug of War Finals Held in Ranchi खोखो में लड़कियों की टीम चेस वारियर्स और लड़कों की टीम सील्ड विजेता बनी, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsAurora 2025 Sports Festival Kho-Kho and Tug of War Finals Held in Ranchi

खोखो में लड़कियों की टीम चेस वारियर्स और लड़कों की टीम सील्ड विजेता बनी

रांची में बीआईटी लालपुर में आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव ऑरोरा-2025 में खोखो और रस्साकशी के फाइनल मुकाबले हुए। लड़कियों के फाइनल में टीम चेस वारियर्स ने टीम खट्टी टॉफी को हराकर खिताब जीता। वहीं, लड़कों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 19 Feb 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on
खोखो में लड़कियों की टीम चेस वारियर्स और लड़कों की टीम सील्ड विजेता बनी

रांची, विशेष संवाददाता। बीआईटी लालपुर में आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव ऑरोरा-2025 में मंगलवार को लड़कियों और लड़कों के वर्ग में खोखो और रस्साकशी का फाइनल मुकाबला हुआ। लड़कियों के मुकाबले में टीम चेस वारियर्स, टीम खट्टी टॉफी को पराजित कर चैंपियन बनी। वहीं, लड़कों के फाइनल मुकाबले में टीम गांडीव को हरा टीम सील्ड ने खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में- प्रांजल, मोहित, विनीत गुप्ता, हर्षित, सुमित, आयुष और अविष्कार ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि बीआईटी, जयपुर के निदेशक डॉ पीयूष तिवारी, बीआईटी लालपुर के निदेशक डॉ प्रणव कुमार, खेल संयोजक डॉ संदीप शाहदेव, डॉ आशुतोष मिश्रा, मनोज गिरि, डॉ अमृता प्रियम, डॉ संजय कुमार, सोनी कुमारी, एलिस टोप्पो, मिनी दुबे, अनामिका, सरिता, डॉ अपर्णा शुक्ला, दीपक मिश्रा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें