ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीस्कूल से लौट रही छात्रा के अपहरण का प्रयास

स्कूल से लौट रही छात्रा के अपहरण का प्रयास

ग्रामीणों ने गिद्दी थाना पुलिस से स्कूल छुट्टी के समय में पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग किया बसरिया गांव निवासी एक स्कूली छात्रा को बुधवार को दिनदहाड़े गिद्दी नईसराए सड़क में अंजान महिला ने जबरन बैठाने...

स्कूल से लौट रही छात्रा के अपहरण का प्रयास
हिन्दुस्तान टीम,रांचीFri, 13 Sep 2019 02:17 AM
ऐप पर पढ़ें

बसरिया गांव की एक स्कूली छात्रा को गुरुवार को दिनदहाड़े बोलेरो सवारों ने उठाने का प्रयास किया। घटना गिद्दी-नई सराय सड़क पर हुई। अपहर्ताओं में एक महिला भी शामिल थी। अपहरण के प्रयास से दहशत में आई दसवीं की छात्रा सपना सोरेन ने बताया कि वह आदिवासी बाल बिरसा विद्यालय रेलीगढ़ा दोतल्ला से परीक्षा देकर लगभग ढाई बजे पैदल ही अपने घर लौट रही थी। रेलीगढ़ा कांटाघर से थोड़ा आगे सड़क किनारे एक बोलेरो खड़ी थी। नीचे एक महिला पानी पी रही थी। वह जैसे ही बोलेरो के पास से गुजरी महिला ने उसका हाथ और बाल पकड़कर खींच लिया। वह उसे धकेल कर बोलेरो में बैठाने लगी। सपना के मुताबिक उसने बचाव में महिला को दांत से काट लिया। इसके बाद महिला की पकड़ ढीली पड़ गई और वह जंगल के रास्ते भाग कर अपने घर पहुंची। छात्रा ने बताया कि बोलेरो में दो महिलाएं और कुछ पुरुष सवार थे। घटना के बाद बसरिया गांव के ग्रामीणों ने गिद्दी पुलिस को सूचना देकर इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग की है। मांग करनेवालों में डाड़ी भाग दो के जिप सदस्य लखनलाल महतो, झामुमो के केंद्रीय सदस्य राजेश टुडू आदि शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें