Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीAssistant policemen were stopped from gheraoing the Raj Bhavan

सहायक पुलिसकर्मियों को राजभवन घेराव से रोका

सेवा स्थाई करने समेत अन्य मांग को लेकर गुरुवार दोपहर में राजभवन का घेराव करने निकले झारखंड सहायक पुलिस प्रदेश एसोसिएशन के सदस्यों को मोरहाबादी में...

सहायक पुलिसकर्मियों को राजभवन घेराव से रोका
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 4 July 2024 08:45 PM
हमें फॉलो करें

रांची, वरीय संवाददाता। सेवा स्थाई करने समेत अन्य मांग को लेकर गुरुवार दोपहर में राजभवन का घेराव करने निकले झारखंड सहायक पुलिस प्रदेश एसोसिएशन के सदस्यों को मोरहाबादी में ही भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस ने रोक दिया। मोरहाबादी मैदान से दिन के एक बजे निकले सहायक पुलिसकर्मियों को उपायुक्त आवास से पहले की गई बैरिकेडिंग पर रोक लिया गया। एसोसिएशन के नेताओं एवं सदस्यों को राजभवन में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण का हवाला देकर आगे बढ़ने से रोका गया। इसके बाद बेमियादी आंदोलन कर रहे सहायक पुलिसकर्मी वहीं सड़क पर बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी।
इधर, बैरिकेडिंग के पास राजभवन मार्च को लेकर सहायक पुलिसकर्मियों के डटे रहने की जानकारी मिलने के बाद गृह एवं आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव, रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता, ग्रामीण एसपी मौके पर पहुंचे। इसके बाद विशेष सचिव ने संगठन के अध्यक्ष अविनाश द्विवेदी, सचिव विवेकानंद प्रसाद गुप्ता समेत अन्य प्रतिनिधियों से बातचीत की और उनके द्वारा सौंपे गए ज्ञापन से सरकार को अवगत कराने का भरोसा दिया। इसके बाद कर्मी आंदोलन स्थल मोरहाबादी मैदान के लिए वापस हुए। हालांकि, एहतियात के तौर पर आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मियों के बैरिकेडिंग स्थल से वापस लौट जाने के बाद भी लालपुर समेत अन्य थाने की पुलिस, वाटर कैनन, बज्र वाहन एवं विशेष सुरक्षा दस्ता के जवान वहां मौजूद रहे।

इससे पूर्व एसोसिएशन के आह्वान पर मोरहाबादी मैदान से राज्य के 12 नक्सल प्रभावित जिलों में कार्यरत 22 सौ सहायक पुलिसकर्मी डिस्ट्रिक्ट स्ट्राइक फोर्स का गठन कर सेवा स्थाई करने एवं झारखंड पुलिस के आरक्षी संवर्ग में समायोजित करने की मांग लेकर राजभवन मार्च के लिए निकले थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें