ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीएसपी से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की

एसपी से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की

पलामू जिले के हुसैनाबाद के एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार विनोद सागर ने कहा कि हुसैनाबाद के नगर पंचायत अध्यक्ष शशि कुमार ने उन्हें एक साजिश के तहत झूठे केस में फँसाने की कोशिश की है। पत्रकार विनोद...

एसपी से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की
हिन्दुस्तान टीम,पलामूThu, 20 Aug 2020 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

पलामू जिले के हुसैनाबाद के एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार विनोद सागर ने कहा कि हुसैनाबाद के नगर पंचायत अध्यक्ष शशि कुमार ने उन्हें एक साजिश के तहत झूठे केस में फँसाने की कोशिश की है। पत्रकार विनोद सागर ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा को आवेदन देकर इस मामले में निष्पक्ष जाँच कर केस से नाम हटाने की माँग की है। एसपी को दिए आवेदन में विनोद सागर ने कहा है कि उन्हें नगर अध्यक्ष ने जान-बूझकर ग़लत तरीके से उन पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने यह भी कहा है कि नगर अध्यक्ष द्वारा जातिसूचक भाषा का प्रयोग करने का जिस समय का ज़िक्र किया है, उस समय वे हुसैनाबाद मोहल्ला इस्लामगंज में स्थित बहुजन समाज पार्टी कार्यालय में हुसैनाबाद हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी शेर अली एवं उनके कार्यकर्ताओं के बीच मौजूद थे। पत्रकार विनोद सागर ने यह भी आवेदन में उल्लेख किया है कि उनके रीढ़ की हड्डी एवं माँसपेशियों में दर्द का इलाज डॉक्टर अनिल कुमार के द्वारा चल रहा है। जिस कारण मुझे चलने व झुकने में काफी दिक्कत महसूस हो रही है। इसके बावजूद नगर अध्यक्ष जान-बूझकर गिरफ़्तारी के लिए प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं। विनोद सागर पत्रकार के अलावे साहित्यिक संस्था मौसम के अध्यक्ष एवं स्थानीय कवि भी हैं। विनोद सागर द्वारा निष्पक्ष पत्रकारिता से परेशान होकर नगर अध्यक्ष ने उन्हें फँसाने के उद्देश्य प्राथमिकी दर्ज कराए हैं। इधर पत्रकार विनोद सागर पर नगर अध्यक्ष द्वारा कराए गए प्राथमिकी के बाद कई संगठनों ने पत्रकार विनोद सागर के पक्ष में उतर आए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें