Art Exhibition and Parent-Teacher Meeting at Guru Nanak Higher Secondary School गुरु नानक स्कूल में कला प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाए हुनर, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsArt Exhibition and Parent-Teacher Meeting at Guru Nanak Higher Secondary School

गुरु नानक स्कूल में कला प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाए हुनर

गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को शिक्षक अभिभावक गोष्ठी सह कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कक्षा नर्सरी से द्वितीय तक के छात्रों ने विभिन्न विषयों पर मॉडल प्रदर्शित किए। प्राचार्य और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 27 Dec 2024 06:18 PM
share Share
Follow Us on
गुरु नानक स्कूल में कला प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाए हुनर

रांची। गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को शिक्षक अभिभावक गोष्ठी सह कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में कक्षा नर्सरी से लेकर द्वितीय तक के छात्रों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने अपने-अपने विषयों के आधार पर कक्षाओं को सजाया। नर्सरी का विषय भारत के त्योहार' था, जिसमें छात्रों ने क्रिसमस, ईद, दिवाली और लोहड़ी के मॉडल प्रदर्शित किए। केजी के बच्चों ने अलग-अलग मौसमों पर क्राफ्ट प्रदर्शित किए। प्रेप के छात्रों ने अपने विषय के अनुरूप कक्षा में मेला सजाया। इस दौरान अन्य विषयों जैसे हिंदी, पर्यावरण अध्ययन, कंप्यूटर आदि के भी मॉडल प्रस्तुत किए गए थे। प्राचार्य डॉ कैप्टन सुमित कौर, उप प्राचार्य सोनिया कौर तथा प्रधान शिक्षिका हरप्रीत कौर ने बच्चों के कार्यों की बहुत सराहना की और उन्हें निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।