ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीहंसराज वाधवा स्कूल में शौचालय और प्याऊ की व्यवस्था

हंसराज वाधवा स्कूल में शौचालय और प्याऊ की व्यवस्था

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रांची शाखा द्वारा जोरार स्थित हंसराज वाधवा उच्च प्लस टू विद्यालय में छात्राओं के लिए शौचालय और प्याऊ की व्यवस्था की...

हंसराज वाधवा स्कूल में शौचालय और प्याऊ की व्यवस्था
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रांचीFri, 11 Nov 2022 07:21 PM
ऐप पर पढ़ें

नामकुम, संवाददाता।

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रांची शाखा द्वारा जोरार स्थित हंसराज वाधवा उच्च प्लस टू विद्यालय में छात्राओं के लिए शौचालय और प्याऊ की व्यवस्था की गई। शुक्रवार को शौचालय और प्याऊ का उद्घाटन करते हुए सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष मीरा वाधवा, सचिव रूपा अग्रवाल और रांची शाखा की नैना मोर और मंजू केडिया ने कहा कि सम्मेलन को जानकारी मिली थी कि स्कूल में बच्चों को बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण परेशानी हो रही है। इसके बाद हम सभी ने शौचालय और प्याऊ की व्यवस्था कराई। वहीं 11 बच्चों के बीच स्कूली बैग का वितरण किया गया। सम्मेलन की सदस्यों ने स्कूल में लाइब्रेरी के लिए किताबें और लैब के लिए सामान देने की बात कही। मौके पर बीना मोदी, रीना सुरेखा, मधु सर्राफ, सुशीला पोद्दार, मंजू मुरारका, प्रति बंका, मंजू गड़ोदिया, प्रीति पोद्यार, मंजू लोहिया, शोभा हेतमसरिया सहित प्राचार्या एबी केरकेटटा, पिंटू सिंह शिक्षक-शिक्षिकाएं और बच्चे मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े