Army Officer s Home Burgled in Rattoo Valuable Items Stolen रातू में आर्मी सूबेदार के बंद घर से लाखों की चोरी, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsArmy Officer s Home Burgled in Rattoo Valuable Items Stolen

रातू में आर्मी सूबेदार के बंद घर से लाखों की चोरी

रातू के पिर्रा निवासी आर्मी के सूबेदार शिवमुनि तिवारी के बंद घर से चोरों ने लाखों रुपये का सामान चुरा लिया। उनकी पत्नी बिहार में शिक्षिका हैं और किरायेदार आरसी त्रिपाठी कोलकाता गए हुए थे। चोरी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 26 Dec 2024 10:17 PM
share Share
Follow Us on
रातू में आर्मी सूबेदार के बंद घर से लाखों की चोरी

रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पिर्रा निवासी और पठानकोट में तैनात आर्मी के सूबेदार शिवमुनि तिवारी के बंद घर से चोरों ने बुधवार की रात लाखों रुपये का सामान चुराकर फरार हो गए। बताया जाता है कि शिवमुनी तिवारी पठानकोट में कार्यरत हैं उनकी पत्नी प्रतिमा तिवारी बिहार के कैमूर में शिक्षिका हैं। उन्होंने अपने घर में एक किरायेदार आरसी त्रिपाठी को रखा है जो घर में रहते हैं। आरसी त्रिपाठी पिछले 15 दिन से किसी काम से कोलकाता गए हैं। इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने घटना को अंजाम दिया। चोरी की सूचना गुरुवार की सुबह पड़ोसियों से मिली। इसके बाद पीड़ित शिवमुनि तिवारी ने बताया कि मैंने रातू थाना में घटना की सूचना दे दी है। रातू पुलिस मेरे घर आई और मुझे वीडियो कॉलिंग कर घर की स्थिति दिखाई। पूरे घर में सामान बिखरा पड़ा है। चोरी में क्या-क्या चोरों के हाथ लगा जब तक पत्नी आकर जांच नही कर लेती तब तक सही आकलन नहीं किया जा सकता। घर की स्थिति देखकर लगता है कि चोरों ने घर से नगदी और सभी कीमती सामान चुराकर फरार हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।