मसीही विश्वासियों के जीवन का क्रूस अभिन्न अंग : आर्च बिशप
रांची में संत अन्ना धर्मसंघ की नवशिष्यालय में आर्च बिशप विंसेंट आइंद ने पवित्र मिस्सा बलिदान चढ़ाया। इस अवसर पर उन्होंने शहीद संत स्टीफन का पर्व मनाया और नवशिष्यों को प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने का...

रांची, वरीय संवाददाता। सामलौंग स्थित संत अन्ना धर्मसंघ की नवशिष्यालय में गुरुवार को आर्च बिशप विंसेंट आइंद ने पवित्र मिस्सा बलिदान चढ़ाया। प्रशिक्षण ले रहीं नवशिष्यों के लिए यह अनुष्ठान कर शहीद संत स्टीफन का पर्व मनाया। मौके पर आइंद बोले, क्रूस मसीही जीवन का अभिन्न अंग है। जब तक हम प्रभु यीशु ख्रीस्त के सच्चे शिष्य हैं, तब तक हमारे जीवन में क्रूस होगा। आर्च बिशप ने नवशिष्यों को प्रशिक्षण को गंभीरता से प्राप्त करने का संदेश दिया। मौके पर फादर असीम मिंज, संत अन्ना धर्मसंघ की मदर जेनरल सिस्टर मेरी ग्रेस तोपनो, सिस्टर अलका, सिस्टर गैब्रिएला, सिस्टर अनुपा समेत कई धर्मबहनें मौजूद थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।