Aqua World Carnival Miss Beautiful and Mr Hunk Competitions Shine साक्षी मिस ब्यूटीफुल-कार्तिक बने मिस्टर हंक, सबसे बड़ा झूठ बोल आराध्या बनी विजेता, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsAqua World Carnival Miss Beautiful and Mr Hunk Competitions Shine

साक्षी मिस ब्यूटीफुल-कार्तिक बने मिस्टर हंक, सबसे बड़ा झूठ बोल आराध्या बनी विजेता

रांची के एक्वा वर्ल्ड में कार्निवल के चौथे दिन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मुख्य आकर्षण मिस ब्यूटीफुल प्रतियोगिता में साक्षी ने जीत हासिल की, जबकि मिस्टर हंक का खिताब कार्तिक ने जीता। अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 30 Dec 2024 09:13 PM
share Share
Follow Us on
साक्षी मिस ब्यूटीफुल-कार्तिक बने मिस्टर हंक, सबसे बड़ा झूठ बोल आराध्या बनी विजेता

रांची, वरीय संवाददाता। एक्वा वर्ल्ड में चल रहे कार्निवल के चौथे दिन सोमवार को दिन भर प्रतियोगिताओं की धूम रही। मुख्य आकर्षण युवतियों के लिए रांची की मिस ब्यूटीफुल और युवकों के लिए मिस्टर हंक प्रतियोगिता थी। इसमें प्रतिभागियों को रैंप पर कैटवॉक करना था। चुने गए प्रतिभागियों को निर्णायकों के प्रश्नों का जवाब देना था। मिस ब्यूटीफुल का खिताब साक्षी ने जीता, जबकि रांची के मिस्टर हंक का खिताब कार्तिक के नाम रहा। मिस ब्यूटीफुल प्रतियोगिता के अन्य विजेताओं में रोशन और युवी और मिस्टर हंक के अन्य विजेताओं में प्रिया और शीतल शामिल थे। इसके पूर्व सुबह में बेस्ट पेंटिंग प्रतियोगिता और बेस्ट टैटू प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। दंगल टाइम में मिस बैगवती प्रतियोगिता हुई, जिसमें महिलाओं को अपने हैंड बैग की नुमाइश करते हुए रैंप पर कैटवॉक करना था। झूठी खाई थी कसम प्रतियोगिता में लोगों को बड़ा से बड़ा झूठ बोलने की चुनौती थी। इसके बाद द फॉलो अप शो में ऋषभ ने स्टैंड अप कॉमेडी पेश कर लोगों को लोटपोट कर दिया। बेस्ट कपल डांस में ढेर सारे प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर एक्वा वर्ल्ड के चेयरमैन प्रतुल शाहदेव, डिप्टी चेयरपर्सन डॉ विद्या झा, कार्निवल प्रभारी लोकेश चौधरी, अभिषेक गिरी आदि उपस्थित थे।

कार्निवल में आज के परिणाम

दंगल टाइम में राधिका व श्रेयांशी, बेस्ट हैंड बैग में स्वाति, शिवानी, चंचल, माला भारती व रीतिका, सबसे बड़ा झूठा कंपीटिशन में आराध्या, सूरज व अभिषेक और सेल्फी टाइम में शिवानी ने बाजी मारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।