एक्वा वर्ल्ड के कार्निवल में केला खाओ अकेला के विजेता बने राज
रांची के एक्वा वर्ल्ड के कार्निवल में दूसरे दिन प्रतियोगिताओं की धूम रही। बच्चों ने ट्रेजर हंट, केला खाओ अकेला, और सेल्फी प्रतियोगिताओं में भाग लिया। युवाओं और महिलाओं ने बेस्ट हेयर स्टाइल प्रतियोगिता...
रांची, वरीय संवाददाता। एक्वा वर्ल्ड के कार्निवल में दूसरे दिन शनिवार को भी दिनभर प्रतियोगिताओं की धूम रही। बच्चों ने जमकर मस्ती की। बच्चों के लिए ट्रेजर हंट का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को कम समय में सुरागों के जरिए खजाना को खोजने की चुनौती थी। केला खाओ अकेला प्रतियोगिता में लोगों ने जमकर आनंद उठाया। सेल्फी प्रतियोगिता की थीम मेरा प्यारा गोलगप्पा था, जिसमें गोलगप्पा खाते हुए सेल्फी लेनी थी। युवाओं और महिलाओं ने बेस्ट हेयर स्टाइल प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर कैटवॉक करके अपने हेयर स्टाइल की नुमाइश की। इसके बाद द फॉलो अप शो में अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। देर शाम को डांसिंग स्टार कौन (सोलो और डुएट डांस कंपीटिशन) का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर एक्वा वर्ल्ड के प्रबंध निदेशक प्रतुल शाहदेव, कार्निवल के इंचार्ज लोकेश चौधरी, अभिषेक गिरी, आनंद, सौरव, प्रदुम्न, आकाश आदि उपस्थित थे।
कार्निवल में आज के परिणाम
ट्रेडर हंट - स्नेहा गुप्ता
दंगल टाइम - इशिका, आद्यांशा व आदर्श
केला खाओ अकेला - राज राय, रोमा कौशिक व रंगोली
बेस्ट हेयर स्टाइल - दिया, दीक्षा, जाह्नवी, आकांक्षी, आरोही, अलीना व अयात
सेल्फी टाइम - रमन कुमार
द फॉलो अप शो- मीना कुमारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।