ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीखूंटी के मतदाता घर बैठे सूची में नाम जुड़वाने का दे सकेंगे आवेदन

खूंटी के मतदाता घर बैठे सूची में नाम जुड़वाने का दे सकेंगे आवेदन

अब मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत की गुंजाइश नहीं रह जाएगी। मतदाता स्वयं घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से अपने मतदान पत्र की त्रुटियों को दूर कर सकेंगे। अपने ब्लैक एण्ड ह्वाईट फोटो को बदल सकेंगे।...

खूंटी के मतदाता घर बैठे सूची में नाम जुड़वाने का दे सकेंगे आवेदन
हिन्दुस्तान टीम,रांचीThu, 24 Aug 2017 12:08 AM
ऐप पर पढ़ें

अब मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत की गुंजाइश नहीं रह जाएगी। मतदाता स्वयं घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से अपने मतदान पत्र की त्रुटियों को दूर कर सकेंगे। अपने ब्लैक एण्ड ह्वाईट फोटो को बदल सकेंगे। मतदाता पहचान पत्र में अगर दूसरों के फोटो लगे हैं, तो उसे हटा कर वे अपना फोटो लगा सकेंगे। देश भर में अब एक मतदाता का आधार नंबर की तरह ही मतदाता संख्या होगा। नये मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए आवेदन भर सकेंगे। इसके लिए उन्हें इंटरनेट पर उम्र और पते का प्रमाण अपलोड करना होगा। इससे अब कोई भी मतदाता देश भर में दो जगहों पर मतदाता सूची में अपना नाम नहीं रख सकेंगे। अब फर्जी मतदाता पहचान पत्र की गुंजाइश नहीं रह जाएगी। इन सारी सुविधाओं के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने 23 अगस्त को ईआरओ नेट की शुरुआत देश के 24 राज्यों में की है। अब कोई भी मतदाता डब्लूडब्लूडब्लू डॉट एनवीपीएस डॉट इन पर लोगिन कर अपना मतदाता संख्या जान सकेंगे और तमाम तरह की त्रुटियों को दूर करने के लिए आवेदन कर सकेंगे। बाद में निर्वाचन से जुड़े कर्मी और पदाधिकारी ऑनलाइन इसका सत्यापन कर, मतदाताओं का नाम सूची में अपडेट करने का काम करेंगे, जिसके बाद मतदाता का ई कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा। इन सारी जानकारियों को साझा करने के लिए जिला प्रशासन ने बुधवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक समाहरणालय सभागार में बुलाई। राजनीतिक दलों के नेता इसके प्रति उदासीन नजर आए। कांग्रेस और भाजपा को छोड़ किसी अन्य दल के प्रतिनिधि इस बैठक में नहीं आए। बैठक के दौरान ही खूंटी जिले में भी ईआरओ नेट की सुविधा प्रारंभ कर दी गई। डीसी डा मनीष रंजन ने बैठक में इसकी विस्तृत जानकारी साझा किया और राजनीतिक दलों से इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए आगे आने की अपील की। बैठक में आईटीडीए निदेशक भीष्म कुमार, एसडीएम प्रणव कुमार पॉल समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें