जेयूटी में एमटेक में नामांकन को आवेदन आमंत्रित
झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जेयूटी) के एमटेक पाठ्यक्रमों- डाटा साइंस, एनवायरमेंटल साइंस और प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के शैक्षणिक...
रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जेयूटी) के एमटेक पाठ्यक्रमों- डाटा साइंस, एनवायरमेंटल साइंस और प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के शैक्षणिक सत्र 2024-26 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 10 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। इसमें प्रवेश के लिए एआईसीटीई/यूजीसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ सामान्य श्रेणी के और एसटी/एसटी श्रेणी के न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों से प्रासंगिक अनुशासन में बीई, बीटेक, एमएससी, एमसीए उत्तीर्ण उम्मीदवार के लिए एमटेक डेटा साइंसेज, एनवायमेंटल इंजीनियरिंग, प्रोजेक्ट, इंजीनियरिंग इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अंतिम वर्ष के अपीयरिंग विद्यार्थी भी नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें प्रवेश के समय रिजल्ट प्रस्तुत करना होगा। ऑनलाइन आवेदन जेयूटी की आधिकारिक वेबसाइट www.jutranchi.ac.in पर जाकर किया जा सकता है।
आवेदन की हार्ड कॉपी के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज 17 अगस्त तक जमा किए जा सकते हैं। वैसे अभ्यर्थी जो पहले से ही आवेदन कर चुके हैं और किसी दूसरे ब्रांच में प्रवेश के लिए आवेदन करना करना चाहते हैं, तो उन्हें आवेदन शुल्क के साथ दूसरे विभाग के लिए एक और फॉर्म भरना होगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जेयूटी की बेवसाइट पर उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।