ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीजेपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 14 सितंबर है अंतिम तिथि

जेपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 14 सितंबर है अंतिम तिथि

छठी झारखंड लोक सेवा आयोग सिविल सेवा संयुक्त प्रतियोगिता की मुख्य परीक्षा के लिए सोमवार से आवेदन जारी कर दिये गये। प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) में सफल 34,634 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा (मेंस) के लिए 14...

जेपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 14 सितंबर है अंतिम तिथि
हिन्दुस्तान टीम,रांचीMon, 13 Aug 2018 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

छठी झारखंड लोक सेवा आयोग सिविल सेवा संयुक्त प्रतियोगिता की मुख्य परीक्षा के लिए सोमवार से आवेदन जारी कर दिये गये। प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) में सफल 34,634 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा (मेंस) के लिए 14 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। जेपीएससी ने आवेदन पत्र के साथ-साथ गाइडलाइन जारी कर दिया है।

सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा का संशोधित रिजल्ट जेपीएससी ने छह अगस्त को जारी किया था। 326 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी निबंधित डाक, स्पीड पोस्ट या फिर हाथों-हाथ जेपीएससी के परीक्षा नियंत्रक के यहां आवेदन कर सकेंगे। मुख्य परीक्षा के आवेदन में अभ्यर्थी द्वारा कोटि या द्वितीय पत्र के भाषा व साहित्य का चुनाव प्रारंभिक परीक्षा में किये गये ऑनलाइन आधार पर होगा। इससे अलग अगर आवेदन होता है तो उसे रद्द कर दिया जायेगा।

इन पदों पर होनी है नियुक्ति

कुल पद : 326, झारखंड प्रशासनिक सेवा - 143, वित्त सेवा - 104, शिक्षा सेवा - 36, सहकारिता सेवा - 09, सामाजिक सुरक्षा सेवा - 03, सूचना सेवा - 07, पुलिस सेवा - 06 और योजना सेवा - 18

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें