ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीरांची समेत राज्य के 16 जिलों में एंटीजेन किट से जांच शुरू

रांची समेत राज्य के 16 जिलों में एंटीजेन किट से जांच शुरू

सरकार को 15 हजार किट मिले हैं, त्वरित गति से होगी पहचान

रांची समेत राज्य के 16 जिलों में एंटीजेन किट से जांच शुरू
हिन्दुस्तान टीम,रांचीThu, 23 Jul 2020 10:51 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य में कोरोना से संक्रमित व्यक्ति की त्वरित पहचान के लिए रांची समेत 16 जिलों में एंटीजेन किट से जांच शुरू कर दी गई है। इसके लिए आईसीएमआर से राज्य सरकार को 15 हजार किट मिले हैं। आईडीएसपी के स्टेट इंचार्ज डॉ राकेश दयाल ने बताया कि एंटीजेन के माध्यम से संक्रमित मरीजों की पहचान त्वरित गति से हो पाएगी। एंटीजेन टेस्ट का रिजल्ट महज आधे घंटे में मिल जाता है। इसकी सुविधा फिलहाल रांची, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, हजारीबाग, गुमला, कोडरमा, सरायकेला, लोहरदगा, गढ़वा, गिरडीह, सिमडेगा, बोकारो समेत ज्यादा प्रभावित जिलों में बहाल की गई है। किट की उपलब्धता सुनिश्चित होने के बाद अन्य जिलों में भी यह व्यवस्था बहाल की जाएगी।

आईसीएमआर ने टेस्ट बढ़ाने का दिया है निर्देश :

आईसीएमआर ने राज्य सरकार को राज्य में टेस्ट बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है, ताकि राज्य में बीमारी के लक्षण वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच संभव हो पाए। इससे संक्रमण का जल्द पता लगाने और इसे रोकने में सहायता मिलेगी। राज्य सरकार को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि आईसीएमआर और एम्स दिल्ली की ओर से एंटीजन टेस्ट के स्टैंड-अलोन रैपिड प्वाइंट का मूल्यांकन किया गया, जिसमें पाया गया है कि इसका रिजल्ट काफी बेहतर है। दिल्ली में 18 जून को रैपिड एंटीजन के माध्यम से 7,000 से अधिक टेस्ट किए गए, जिनमें से 450 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। आईसीएमआर ने यह भी कहा है कि परीक्षण, ट्रैक और उपचार ही कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने और जीवन को बचाने का एकमात्र तरीका है। इसलिए यह जरूरी है कि परीक्षण देश के हर हिस्से में सभी रोगग्रस्त व्यक्तियों के लिए व्यापक रूप से उपलब्ध कराया जाए और संक्रमण की रोकथाम के लिए ट्रेसिंग तंत्र को मजबूत किया जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें