जगह बदलकर चलायी जा रही एंटी क्राइम चेकिंग अभियान
रांची पुलिस आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। कोरोना महामारी के दौरान भी पुलिस जिलेभर में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान...

रांची। वरीय संवाददाता
रांची पुलिस आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। कोरोना महामारी के दौरान भी पुलिस जिले भर में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चला रही है। रात आठ से सुबह पांच बजे तक वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देशों के बाद रांची के 19 थाना क्षेत्रों में एंटी क्राइम चेकिंग के लिए 46 चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। इन सभी चेकिंग प्वाइंट पर 1-4 के जवानों की तैनाती की गई है, जो नियमित तौर पर चेकिंग करते हैं। लेकिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से अब चेकिंग की जगह बदल-बदल कर किया जाएगा। चूंकि एक ही जगह चेकिंग किए जाने से अपराधियों को दूसरे इलाकों से भागना आसान हो सकता है। इस चेकिंग की मॉनिटरिंग उस इलाके के डीएसपी के जिम्मे होगा।
ये थाने चला रहे अभियान
गोंदा थाना, कांके थाना, बरियातू थाना, सदर थाना, खेलगांव ओपी, लोअर बाजार थाना, चुटिया थाना, लालपुर थाना, कोतवाली थाना, सुखदेव नगर थाना, पंडरा ओपी, हिंदपीढ़ी थाना, रातू थाना, अरगोड़ा थाना, नगड़ी थाना, पुंदाग ओपी, जगन्नाथपुर थाना, डोरंडा थाना और धुर्वा थाना शामिल हैं। इस सभी थाना क्षेत्रों में 46 जगहों पर एंटी क्राइम चेकिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे और जगह बदलकर चेकिंग की जाएगी।
