ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीहाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का आंसरशीट जारी

हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का आंसरशीट जारी

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा-2016 के प्रश्न पत्रों की उत्तर कुंजी (आंसरशीट) जारी कर दी गयी है। परीक्षा नियंत्रक एके झा के अनुसार 12, 19, 25 और 26...

हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का आंसरशीट जारी
हिन्दुस्तान टीम,रांचीThu, 30 Nov 2017 12:09 AM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा-2016 के प्रश्न पत्रों की उत्तर कुंजी (आंसरशीट) जारी कर दी गयी है। परीक्षा नियंत्रक एके झा के अनुसार 12, 19, 25 और 26 नवंबर को आयोजित परीक्षा का आंसरशीट जारी किया गया है। आयोग की ओर से अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान व हिन्दी भाषा, इतिहास एवं नागरिक शास्त्र, जीव विज्ञान व रसायन शास्त्र, संस्कृत, उर्दू, गृह विज्ञान, वाणिज्य, गणित व भौतिकी, भूगोल, हिन्दी, अरबी तथा फारसी के विषयों प्रश्न पत्रों के कोड ए, बी, सी, डी से संबंधित प्रश्नों के उत्तर दिए गए हैं। सात दिसंबर तक मांगी आपत्तियांआयोग ने जारी आंसरशीट पर अभ्यर्थियों से आपत्ति मांगा है। आयोग ने कहा है कि यदि किसी अभ्यर्थी को नीचे दिए गए उत्तर पर आपत्ति हो तो 30 नवंबर की सुबह 10 बजे से सात दिसंबर की शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आपत्ति दे सकते हैं। आपत्ति देने के लिए प्रमाण और तथ्य भी देने होंगे। अभ्यर्थी मात्र एक बार ही ऑनलाइन आपत्ति दे सकते हैं। आयोग ने कहा है कि संबंधित अभ्यर्थी आपत्ति देने से पहले उत्तरों की समीक्षा कर लें और समेकित आपत्ति की सूची प्रश्न संख्या व प्रश्न पत्र के कोड के साथ सूचीबद्ध कर लें। यहां दर्ज करायें ऑनलाइन आपत्ति ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने के लिए आयोग की वेबसाइट www.jssc.in और www.jssc.nic.in पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इस वेबसाइट पर जाकर सीजीटीटीसीई 2016 को क्लिक करें। रोल नंबर, आवेदन संख्या और जन्मतिथि डालकर अपने विषय का चयन करें और ऑनलाइन आपत्ति दे सकते हैं। यदि आपत्ति से संबंधित कोई कागजात देना है तो उसकी स्कैन कॉपी को भी अपलोड किया जा सकता है। आयोग ने कहा है कि आपत्ति सिर्फ ऑनलाइन दर्ज करायी जा सकती है। डाक और ई-मेल से भेजी गयी आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें