जेसीएसएसआई ने सुरक्षा श्रेणियों में 162 पुरस्कार बांटे
रांची में जेसीएसएसआई द्वारा जेएससीए स्टेडियम में वार्षिक पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। इसमें 162 पुरस्कार विभिन्न सुरक्षा श्रेणियों में बांटे गए। इस्पात सुरक्षा पुरस्कार 2023 दुर्गापुर, बोकारो,...

रांची, संवाददाता। जेसीएसएसआई की ओर से शुक्रवार को जेएससीए स्टेडियम में वार्षिक पुरस्कार समारोह हुआ। विभिन्न सुरक्षा श्रेणियों में 162 पुरस्कार बांटे गए। ‘इस्पात सुरक्षा पुरस्कार 2023 दुर्गापुर, बोकारो, बर्नपुर, नीलांचल और एनएमडीसी प्लांट को दिया गया। 2024 के लिए राउरकेला, बर्नपुर, टाटा स्टील मेरामंडली, नीलांचल, एनएमडीसी व जेएसडब्लू विजयनगर को सम्मानित किया गया। मौके पर जेसीएसएआई के उपाध्यक्ष अनूप कुमार ने सुरक्षा संस्कृति को सशक्त करने पर जोर दिया। इसमें सेल, आरआईएनएल, टाटा स्टील, जेएसडब्लू स्टील सहित 25 इस्पात कंपनियों के प्रबंधन व श्रमिक संगठनों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




