ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीमां की मौत के बाद तीन मासूम बच्चों के सिर पर उठ गया ममता छांव

मां की मौत के बाद तीन मासूम बच्चों के सिर पर उठ गया ममता छांव

अगस्त को सड़क हादसे का शिकार हुए घनश्याम प्रसाद मेहता और उनके चाचा बिजली महतो की मौत की दर्द को लोग भूल भी नहीं पाए थे कि मंगलवार की सुबह हदारी गांव निवासी टेकलाल राणा की पत्नी मीना देवी की सड़क...

मां की मौत के बाद तीन मासूम बच्चों के सिर पर उठ गया ममता छांव
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागWed, 26 Aug 2020 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

23 अगस्त को सड़क हादसे का शिकार हुए घनश्याम प्रसाद मेहता और उनके चाचा बिजली महतो की मौत की दर्द को लोग भूल भी नहीं पाए थे कि मंगलवार की सुबह हदारी गांव निवासी टेकलाल राणा की पत्नी मीना देवी की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत से पूरा गांव दहल उठा। घटना में एक अन्य व्यक्ति सुनील गोप गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतिका के पति टेकलाल राणा दिल्ली में दिहाड़ी मजदूर हैं। जो पत्नी की हादसे में मौत की खबर सुनकर घर आने की तैयारी में हैं। मृतिका के तीन मासूम बच्चे जितेंद्र, प्रियंका कुमारी और शिव कुमार राणा (तीन वर्ष) का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं बच्चों की दादी पुनिया देवी और ससुर सुकर राणा घटना से हतप्रभ हैं। बुजुर्ग सुकर और पुनिया के आंखों के आंसू सूख चुके हैं उन्हें यह चिंता सताने लगी है कि मीना के तीन छोटे बच्चों का परवरिश और ममता का छांव कौन देगा। बिलखते हुए सुकर राणा ने बताया कि घर की मालीहालत एकदम खराब है, बेटा दिल्ली में दिहाड़ी कर बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी और तीन बच्चों का जीविका चलाता था। ऐसे में अब उसे घर में ही रहना पड़ेगा तो खाना का जुगाड़ कहां से होगा। उसने बताया कि मिट्टी का कच्चा घर बरसात में पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है, बावजूद इसके यहां के जनप्रतिनिधियों और बाबुओं को उनकी गरीबी पर तनिक भी तरस नहीं आई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें