खेलो झारखंड प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन अनीगड़ा हाई स्कूल
शहर के बिरसा कॉलेज फुटबॉल स्टेडियम में दो दिवसीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता के अंतर्गत शनिवार को अंडर 14, 17 और 19 बालक एवं बालिका का खो-खो, कब्बडी,...
खूंटी, प्रतिनिधि। शहर के बिरसा कॉलेज फुटबॉल स्टेडियम में दो दिवसीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता के अंतर्गत शनिवार को अंडर 14, 17 और 19 बालक एवं बालिका का खो-खो, कब्बडी, वॉलीबॉल और एथलेटिक्स प्रतियोगिता का सफल समापन किया गया। इस अवसर पर समापन समारोह में प्रखंड प्रमुख छोटराय मुंडा, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार राम एवं अनीता लकड़ा ने विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी, मेडल एवम प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस खेल कार्यक्रम में ओवरऑल चैंपियन उत्क्रमित उच्च विद्यालय अनीगड़ा को प्रदान किया गया। वहीं द्वितीय स्थान पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय रहा तथा तृतीय स्थान में उच्च विद्यालय मरांगहादा रहे। इस कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षिका सिबिल सोनाली बोदरा ने किया। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षा विभाग के बीपीओ अजय कुमार, अनिता, बीआरपी विजय कुमार शर्मा एवं अन्य शिक्षक आशीष कुमार मांझी, गौतम कुमार, शिव कुमार गंझू, नीरज कुमार, अमृता कुमारी मेहता, सिकंदर पुराण, रियाज आलम, विजय आनंद गंझू का सराहनीय योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।