टाटीसिलवे में घटिया निर्माण का आरोप फोरलेन का काम बंद कराया
नामकुम के ग्रामीणों ने शुक्रवार को टाटीसिलवे चौक पर रांची-पुरुलिया फोरलेन का काम बंद करा दिया। उनका आरोप था कि श्रीराम कंस्ट्रक्शन कंपनी ने पुरानी सड़क को बिना उखाड़े नए निर्माण का काम शुरू किया।...

नामकुम, संवाददाता। रांची-पुरुलिया फोरलेन का काम शुक्रवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए टाटीसिलवे चौक पर बंद करा दिया। ग्रामीणों ने कहा कि निर्माण करा रही कंपनी श्रीराम कंस्ट्रक्शन द्वारा टाटीसिलवे के बैंक मोड़ से जैप टू मोड़ तक पुरानी सड़क को बिना उखाड़े उस पर नया निर्माण शुरू करा दिया गया था। विरोध का नेतृत्व कर रहे पूर्व पंचंयात समिति सदस्य शैलेश मिश्र ने बताया कि कंपनी जीएसबी डालकर सोलिंग करा रही थी जबकि नई सड़क के निर्माण के पहले पुरानी सड़क उखाड़ी जानी चाहिए।। स्थानीय लोगों का आरोप था कि इसकी जानकारी ठेकेदार और विभागीय अभियंता को कई बार दी गई थी, परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इधर, शुक्रवार की सुबह निर्माण कार्य शुरू होते ही ग्रामीणों ने इसका विरोध कर काम बंद करा दिया। सूचना मिलने पर कार्यपालक अभियंता जीतेन्द्र सिंह, कनीय अभियंता राजेश महतो और राजकुमार महतो के साथ मौके पर पहुंचे। कार्यपालक अभियंता ने जेसीबी से उखड़वा कर सड़क की जांच कराई तो आरोप सही पाया और ठेकेदार को शनिवार से पुरानी सड़क उखाड़कर फिर से सड़क का निर्माण कराने का निर्देश दिया। विरोध करनेवालों में भाजपा नेता कर्नल बीके सिंह, रमेश कुमार, कामेश्वर साहू, राजेश रंजन, अरुण चौरसिया, रोहित और चतरा के ग्रामप्रधान क्रिस्टो कुजूर आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




