ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीमहागौरी की पूजा से पूरे क्षेत्र में भक्ति का माहौल

महागौरी की पूजा से पूरे क्षेत्र में भक्ति का माहौल

रातू तथा आसपास के क्षेत्रों में शारदीय नवरात्र को लेकर पूरे क्षेत्र में माहौल भक्तिमय हो गया है। रातू किला में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर...

महागौरी की पूजा से पूरे क्षेत्र में भक्ति का माहौल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रांचीSun, 22 Oct 2023 07:33 PM
ऐप पर पढ़ें

रातू, प्रतिनिधि।
रातू तथा आसपास के क्षेत्रों में शारदीय नवरात्र को लेकर पूरे क्षेत्र में माहौल भक्तिमय हो गया है। रातू किला में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है। यहां पर भक्तों का तांता लगा हुआ है। रातू किला देखने के लिए लोग राज्य के कोने-कोने से आ रहे हैं। किला के बाहर विशाल मेला लगा है। यहां पर सप्तमी से मेला लगा हुआ है। मेला स्थल पर झूला, मिठाई की दुकान, चाट, चाउमीन गुपचुप की दुकान लगी है। महादेव टंगरा में भी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की भीड़ मां के दर्शन के लिए उमड़ रही है। यहां पर भी कार्यकर्ता श्रद्धालुओं को कतारबद्ध मां का दर्शन करा रहे हैं। पिर्रा के भवानी नगर में भी मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है। यहां पर अयोध्या से आए बबलू दूबे और मुरारी पाठक द्वारा विशेष पूजा कराई जा रही है। मंदिर समिति के अध्यक्ष राणा सिंह ने बताया कि अयोध्या के पुजारी द्वारा की जा रही पूजा देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। वहीं पिर्रा स्कूल के पास विशाल पंडाल बनाकर मां की पूजा की जा रही है। देवी मंडप दुर्गा पूजा समिति द्वारा आकर्षक पंडाल बनाकर पूजा की जा रही है। झखराटांड़ में मां वैष्णवी मंदिर में आयोजित महाआरती में हजारों लोग भाग ले रहे हैं। मां आनंदमयीनगर स्थित मां दुर्गा मंदिर में भी भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। इस बार यहां पूजा के बाद संध्या आरती में काफी श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। रातू में सोमवार को महानवमी के मौके पर रातू किला में भैसा बलि की प्रथा वर्षों से चली आ रही है। सोमवार को प्रथा के अनुसार भैंसा की बलि दी जाएगी जिसे देखने दूर-दूर से लोग आते हैं। मंगलवार को रातू तथा आसपास के जितने भी पंडाल हैं वहां स्थापित प्रतिमा का शाम में विसर्जन किया जाएगा। विजयदशमी की शाम मंगलवार को महादेव टंगरा, झखराट़ांड़ और कटहल मोड़ में रावण दहन किया जाएगा। इसके लिए पूजा समितियों द्वारा तैयारी की जा रही है।

कंट्रोल रूम बनाकर रखी जा रही है नजर

दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए रातू थाना में कंट्रोल रूम बनाकर विधि व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है। प्रशासन द्वारा दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है। मुख्यालय में डीएसपी प्रवीण सिंह, सीओ प्रदीप कुमार, बीडीओ हरिशंकर बारिक, रातू में बली उरांव और अंजन कुमार, पाली में मनोज कुमार, शेखर कुमार सिंह, महादेव टंगरा में अलख सिंह, कुलेश्वर महतो, रवि स्टील में धर्मेंद्र कुमार, झखराट़ांड़ में सुधीर कुमार सहित सशस्त्र बल की तैनाती की गई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें