:मुखिया आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट में अंबाटोली विजयी
कर्रा प्रखंड के जरियागढ थाना क्षेत्र के उडिकेल पंचायत के भुसुर मैदान में मुखिया आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को फुटबॉल क्लब जम्हार...

कर्रा प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड के जरियागढ थाना क्षेत्र के उडिकेल पंचायत के भुसूर मैदान में मुखिया आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को फुटबॉल क्लब जम्हार अम्बाटोली बनाम फुटबॉल क्लब सीमगडाटोली के बीच खेला गया। इसमें फुटबॉल क्लब जम्हार अम्बाटोली तीन गोल की बढ़त बनाकर विजयी रही। मुख्य अतिथि जरियागढ़ थाना के पुलिस अवर निरीक्षक जयदेव सराक ने कहा कि आप सभी मेहनत से खेलिए खेल के बदौलत आसमान को छुआ जा सकता है। उड़िकेल पंचायत मुखिया क्षत्री हेमरोम ने कहा कि प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया हैं। मुखिया आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता टीम फुटबॉल क्लब जम्हार अम्बाटोली को आठ हजार व जर्सी और उपविजेता टीम फुटबॉल क्लब सीमगडाटोली को पुरस्कार स्वरूप पांच हजार व जर्सी दिया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुखिया क्षत्री हेमरोम, पंसस पौलुस होरो, पवन मिश्रा, कृष्णा गोप आदि की अहम भूमिका रही।