मिश्रित फलदार पौधे लगाने के लिए लाभुकों को प्रेरित करने का निर्देश
उप विकास आयुक्त आलोक कुमार ने तोरपा प्रखंड के दियांकेल पंचायत का दौरा कर बिरसा हरित ग्राम योजना 2025-26 के तहत बागवानी कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने पौधारोपण किया और अधिकारियों को पौधों की...

खूंटी, संवाददाता। उप विकास आयुक्त आलोक कुमार ने शनिवार को तोरपा प्रखंड के दियांकेल पंचायत का दौरा कर बिरसा हरित ग्राम योजना 2025-26 के तहत चल रहे बागवानी कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर स्वयं पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान तोरपा और बीडीओ नवीन चंद्र झा,परियोजना पदाधिकारी (मनरेगा) रजनीकांत ने भी पौधरोपण किया। निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने लगाए जा रहे फलदार एवं इमारती पौधों की प्रजाति और गुणवत्ता की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को आम के साथ लीची, सेमियलता और अन्य मिश्रित फलदार पौधों के रोपण के लिए लाभुकों को प्रेरित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि विविध प्रजातियों के पौधे लगाने से किसानों की आमदनी में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पौधों की उत्तरजीविता सुनिश्चित करने, नियमित सिंचाई, घेरान और संरक्षण की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही बागवानी सखी की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा, ताकि योजनाओं की निगरानी और रखरखाव बेहतर ढंग से हो सके। उप विकास आयुक्त ने मौके पर कार्यरत मजदूरों से बातचीत कर मजदूरी भुगतान की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी श्रमिकों को समय पर और पूर्ण मजदूरी भुगतान सुनिश्चित किया जाए, जिससे कार्य में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो। निरीक्षण के क्रम में डीडीसी ने मनरेगा के तहत संचालित बिरसा सिंचाई कूप और अन्य योजनाओं का भी अवलोकन किया और कार्य की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी नवीन चंद्र झा को निर्देश दिया कि सभी बागवानी योजनाओं में पौधरोपण कार्य शीघ्र पूरा कराया जाए और योजनाओं की प्रगति की सतत समीक्षा की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




