आजसू ने कुलपति से दुर्व्यवहार मामले में कार्रवाई की मांग की
आजसू प्रतिनिधिमंडल ने रांची विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलकर मारवाड़ी कॉलेज में हाल ही में हुई घटना के बारे में शिकायत की। कुलपति ने कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
रांची, विशेष संवाददाता। आजसू का एक प्रतिनिधिमंडल अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में बुधवार को रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजित कुमार सिन्हा से मुलाकात कर बीते दिनों मारवाड़ी कॉलेज में घटी घटना की लिखित शिकायत की। कुलपति को शिकायती पत्र सौंपते हुए आजसू के विशाल कुमार यादव ने आरोप लगाया कि बीते 31 जुलाई को मारवाड़ी कॉलेज में बिजली व्यवस्था ठप होने से छात्र-छात्राओं को हुई परेशानी पर प्राचार्य को इस मामले में ज्ञापन सौंपने के क्रम में कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मी प्रमोद माली व रवीद्र कुमार चौरसिया ने अभद्र व्यवहार किया और मारपीट करने की धमकी दी। आजसू प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि ऐसा लगता है कि कॉलेज के प्राचार्य ने इन कर्मियों को छात्र-छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार करने की खुली छूट दे रखी है और उन्हें प्राचार्य का संरक्षण भी प्राप्त है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल कहा था कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन व तालाबंदी के लिए बाध्य होंगे।
कुलपति ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए करवाई का आदेश दिया है। प्रतिनिधिमंडल में दीपक दुबे, मनजीत, प्रियांशु, रोशन नायक, शुभम कुमार, करण सिंह, अदनान अख्तर व अन्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।