Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीAJSU representatives meet Ranchi University Vice Chancellor about recent incident in Marwadi College

आजसू ने कुलपति से दुर्व्यवहार मामले में कार्रवाई की मांग की

आजसू प्रतिनिधिमंडल ने रांची विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलकर मारवाड़ी कॉलेज में हाल ही में हुई घटना के बारे में शिकायत की। कुलपति ने कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

आजसू ने कुलपति से दुर्व्यवहार मामले में कार्रवाई की मांग की
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 7 Aug 2024 07:34 PM
हमें फॉलो करें

रांची, विशेष संवाददाता। आजसू का एक प्रतिनिधिमंडल अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में बुधवार को रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजित कुमार सिन्हा से मुलाकात कर बीते दिनों मारवाड़ी कॉलेज में घटी घटना की लिखित शिकायत की। कुलपति को शिकायती पत्र सौंपते हुए आजसू के विशाल कुमार यादव ने आरोप लगाया कि बीते 31 जुलाई को मारवाड़ी कॉलेज में बिजली व्यवस्था ठप होने से छात्र-छात्राओं को हुई परेशानी पर प्राचार्य को इस मामले में ज्ञापन सौंपने के क्रम में कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मी प्रमोद माली व रवीद्र कुमार चौरसिया ने अभद्र व्यवहार किया और मारपीट करने की धमकी दी। आजसू प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि ऐसा लगता है कि कॉलेज के प्राचार्य ने इन कर्मियों को छात्र-छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार करने की खुली छूट दे रखी है और उन्हें प्राचार्य का संरक्षण भी प्राप्त है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल कहा था कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन व तालाबंदी के लिए बाध्य होंगे।

कुलपति ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए करवाई का आदेश दिया है। प्रतिनिधिमंडल में दीपक दुबे, मनजीत, प्रियांशु, रोशन नायक, शुभम कुमार, करण सिंह, अदनान अख्तर व अन्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें