Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीAJSU Campaigns for Sudesh Kumar Mahto s Victory in NDA Support

राहे के कई गांवों में आजसू चूल्हा प्रमुख की हुई बैठक

सोमवार को प्रखंड के कई गांवों में आजसू चूल्हा प्रमुख की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एनडीए समर्थित आजसू प्रत्याशी सुदेश कुमार महतो की जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बनाई गई। ग्रामीणों से केला छाप पर...

राहे के कई गांवों में आजसू चूल्हा प्रमुख की हुई बैठक
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 4 Nov 2024 06:56 PM
share Share

राहे, प्रतिनिधि। प्रखंड के कई गांवों में सोमवार को आजसू चूल्हा प्रमुख की बैठक अयोजित कर एनडीए समर्थित आजसू प्रत्याशी सुदेश कुमार महतो की जीत सुनिश्चित करने को लेकर रणनीति बनाई गई। इस दौरान ग्रामीणों से केला छाप पर वोट देने की अपील क गई। प्रखंड के इडिसेरेंग गांव में आजसू प्रखंड अध्यक्ष रंगबहादुर महतो, पंचायत प्रभारी संतोष दास, पंचायत अध्यक्ष बुधराम मुंडा, ग्राम प्रभारी मनोरंजन भोक्ता के निर्देश पर जनसंपर्क किया गया। चैनपुर गांव में महिला अध्यक्ष मीरा महतो, पंचायत प्रभारी बीरेंद्र कुमार महतो, ग्राम प्रभारी राजेश्वर महतो, नावाडीह गांव में गदाधर महतो, मयंक महतो, मोतीराम महतो, पवन महतो, हरीश मुंडा, म्यूकभूषण महतो, कनकट्टा गांव में संजय स्वांसी और बिरसा टूटी आदि के नेतृत्व में बैठक कर जनसंपर्क अभियान चलाया गया और आजसू प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें