AJASU Delegation Meets Ranchi University VC for Multiple Demands Including B P Ed Course रांची विश्वविद्यालय में बीपीएड पाठ्यक्रम शुरू करने की मांग, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsAJASU Delegation Meets Ranchi University VC for Multiple Demands Including B P Ed Course

रांची विश्वविद्यालय में बीपीएड पाठ्यक्रम शुरू करने की मांग

आजसू का प्रतिनिधिमंडल, प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा के नेतृत्व में, रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा से मिला। उन्होंने 2025-26 से बीपीएड कोर्स शुरू करने, कॉलेज भवन निर्माण, छात्रों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 3 Dec 2024 05:40 PM
share Share
Follow Us on
रांची विश्वविद्यालय में बीपीएड पाठ्यक्रम शुरू करने की मांग

रांची, विशेष संवाददाता। आजसू का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा से मिला और अपनी विभिन्न मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। इसमें कुलपति से रांची विश्वविद्यालय में सत्र 2025-26 से बीपीएड कोर्स शुरू करने की मांग की गई। एसएस मेमोरियल कॉलेज और रामलखन सिंह यादव कॉलेज का भवन निर्माण अविलंब कराने व विश्वविद्यालय के पिछले वर्ष की ऑडिट रिपोर्ट सार्वजानिक करने की मांग की गई। साथ ही, रांची विश्वविद्यालय में पढ़नेवाले सभी विद्यार्थियों का सार्वजनिक बीमा व हर वर्ष छात्र संघ चुनाव करवाने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति बनाने की मांग की गई। इसमें अलावा रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज की स्थापना, विश्विद्यालय के मुख्य प्रवेश को अविलंब स्थाई रूप खोलने व वहां झारखंड होम गार्ड की सेवा पुन: रूप से बहाल करने की मांग की गई। कुलपति ने सभी मांगों पर विचार के बार उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में- चेतन प्रकाश ,अजित कुमार, सौरभ शर्मा, अभिषेक, ऋषभ, निशांत, राहुल आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।