AJASU Delegation Meets Jharkhand Governor to Address Student Issues राज्यपाल से विश्वविद्यालयों में स्थायी शिक्षकों के कक्षा नहीं लेने की शिकायत, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsAJASU Delegation Meets Jharkhand Governor to Address Student Issues

राज्यपाल से विश्वविद्यालयों में स्थायी शिक्षकों के कक्षा नहीं लेने की शिकायत

आजसू छात्र संघ का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मिला। उन्होंने झारखंड के विश्वविद्यालयों की समस्याओं पर चर्चा की, जिसमें स्थायी प्राध्यापक की अनुपस्थिति और छात्र संघ चुनाव की शीघ्रता...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 15 April 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
राज्यपाल से विश्वविद्यालयों में स्थायी शिक्षकों के कक्षा नहीं लेने की शिकायत

रांची, विशेष संवाददाता। आजसू छात्र संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मिला। झारखंड के विभिन्न विश्वविद्यालयों की समस्याओं व छात्रों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही, यह शिकायत भी कि विश्वविद्यालयों में स्थायी प्राध्यापक और विभागाध्यक्ष नियमित कक्षा नहीं लेते। सभी विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव शीघ्र कराने की दिशा में पहल करने का भी आग्रह किया। प्रतिनिधिमंडल में आजसू के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो, पीयूष चौधरी, रवि रोशन, संदीप यादव, इशू गुप्ता, अनुष्का सिन्हा व राज मजूमदार शामिल थे।

------------------------------------------------

प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड खुला विश्वविद्यालय और झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय को स्थायी परिसर प्रदान करने, विनोबा भावे विश्वविद्यालय, विनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय और नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालयों में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषाओं की पढ़ाई प्रारंभ करने का निर्देश देने का आग्रह भी राज्यपाल से किया। इसके अलावा, विनोबा भावे विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति की नियुक्ति, सभी विश्वविद्यालयों में कन्या छात्रावास का निर्माण हो, शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने, जेपीएससी की 11वीं, 12वीं एवं 13वीं परीक्षाओं के मुख्य परीक्षा परिणामों को शीघ्र प्रकाशित करने का मुद्दा भी उठाया। राज्यपाल ने आश्वस्त किया सभी समस्याओं का समाधान जल्द निकलेगा। उन्होंने कहा कि अगर एक माह के भीतर विश्वविद्यालय की प्रशासनिक इकाइयों की कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ, तो पुनः इस विषय में विस्तृत चर्चा के मिल सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।