डोरंडा कॉलेज में अमानत सर्वेक्षण सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन शुरू
डोरंडा कॉलेज में अमानत सर्वेक्षण सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई...
रांची, विशेष संवाददाता। डोरंडा कॉलेज में अमानत सर्वेक्षण सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। भूगोल विभाग के अंतर्गत संचालित इस पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी संकाय से 12वीं उत्तीर्ण होना है। प्राचार्य डॉ राजकुमार शर्मा ने बताया कि एक वर्षीय इस कोर्स को पूरा करने पर विद्यार्थी अमीन पद पर नियुक्ति की योग्यता प्राप्त कर लेते हैं। यह पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को एक सफल सर्वेयर के रूप में प्रशिक्षित करता है, नतीजतन सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं- राजस्व विभाग, अनुमंडल कार्यालय, मंडल कार्यालय, नगर निगम आदि में सरकारी नौकरियां स्थाई या फिर अनुबंध आधारित मिल सकती हैं।
पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ सुप्रिया ने कहा कि यह एक रोजगारपरक पाठ्यक्रम है, जिसकी काफी मांग है। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए विभागीय मोबाइल नंबर पर- 9006640841, किसी भी कार्यदिवस व कार्यालय अवधि सुबह 10 से शाम 4 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।