ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीमिशन एडमिशन: रांची के कॉलेजों में नामांकन के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन मिलेंगे फॉर्म

मिशन एडमिशन: रांची के कॉलेजों में नामांकन के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन मिलेंगे फॉर्म

विभिन्न कॉलेजों में इंटर और यूजी/पीजी कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया अगले हफ्ते से रफ्तार पकड़ लेगी। इस बार अमूमन कॉलेजों में नामांकन फॉर्म ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी उपलब्ध होंगे। यूं तो कॉलेजों में...

मिशन एडमिशन: रांची के कॉलेजों में नामांकन के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन मिलेंगे फॉर्म
Center,RanchiFri, 02 Jun 2017 05:57 PM
ऐप पर पढ़ें

विभिन्न कॉलेजों में इंटर और यूजी/पीजी कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया अगले हफ्ते से रफ्तार पकड़ लेगी। इस बार अमूमन कॉलेजों में नामांकन फॉर्म ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी उपलब्ध होंगे। यूं तो कॉलेजों में ऑनलाइन फॉर्म उपलब्ध कराने की व्यवस्था कराई जा रही है, लेकिन कई जगह यह व्यवस्था पूरी तरह लागू नहीं हो पाई है। ऐसे में विद्यार्थियों को परेशानी न हो इसे देखते हुए कॉलेज से भी फॉर्म लेने की व्यवस्था की गई है। डोरंडा कॉलेज में 15 जून के बाद मिलेंगे नामांकन फॉर्म डोरंडा कॉलेज में इंटर और यूजी/पीजी कोर्स में नामांकन के लिए फॉर्म 15 जून के बाद उपलब्ध होंगे। कॉलेज प्रशासन इंटर में नामांकन लेने को लेकर फिलवक्त असमंजस की स्थिति में है। यहां आईए में- 1408 सीटें हैं, आईएससी और आईकॉम में- 640 सीटें हैं। फॉर्म की कीमत 300 रुपए है। डिग्री कोर्स में सभी विषयों में ऑनर्स उपलब्ध है। डिग्री कोर्स में प्रथम पाली, द्वितीय पाली और संध्याकालीन पाली में नामांकन लिये जा सकते हैं। ऑनर्स विषयों में सीटों की संख्या-200 है। बीकॉम में सीटों की संख्या- 500। इसके अलावा वोकेशनल कोर्स में बीसीए, बीबीए और बीएससीआईटी में नामांकन लिया जा सकता है। इनमें सीटों की संख्या प्रति विषय- 100 है। रिटेल मैनेजमेंट का एकवर्षीय डिप्लोमा कोर्स उपलब्ध है, इसमें सीटों की संख्या- 50 है। एमबीए में- 200 सीटें, एमआरएम में- 50 सीटें, एमकॉम में- 200 सीटें और बीएड में- 100 सीटें हैं। फॉर्म की कीमत- 400 रुपए है। प्राचार्य डॉ वीएस तिवारी ने बताया कि नामांकन फॉर्म ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन भी उपलब्ध होगा। आरएलएसवाई में नामांकन फॉर्म अगले हफ्ते से मिलेगा रामलखन सिंह यादव कॉलेज में इंटर और डिग्री कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी। यहां आईए में- 640 सीटें हैं। आईएससी और आईकॉम में- 256 सीटें हैं। डिग्री कोर्स के ऑनर्स विषयों में जिनमें प्रैक्टिकल है, उनमें सीटों की संख्या- 150 है और थ्योरी वाले ऑनर्स विषयों में सीटों की संख्या- 300 है। वोकेशनल कोर्स में बीबीए और बीसीए में 60-60 सीटें हैं। फॉर्म की कीमत 500 रुपए है। नामांकन संबंधी अधिक जानकारी के लिए कॉलेज के कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस में संपर्क किया जा सकता है। योगदा कॉलेज के नामांकन फॉर्म 12 जून से मिलेंगे योगदा सत्संग कॉलेज में इंटरमीडिएट और डिग्री कोर्स में नामांकन के लिए फॉर्म 12 जून से उपलब्ध करा दिए जाएंगे। यहां आईए में- 1380 सीटें हैं। आईकॉम में- 780 और आईएससी में- 512 सीटें हैं। डिग्री कोर्स में बीकॉम में सीटों की संख्या- 500 है। ऑनर्स इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, हिन्दी और अंग्रेजी में उपलब्ध है, इनमें सीटों की संख्या- 200 (प्रति विषय) है। विज्ञान के ऑनर्स विषयों में भौतिकी, रसायनशास्त्र, गणित, बॉटनी और जूलॉजी में- सौ-सौ सीटों के लिए नामांकन होगा। वोकेशनल कोर्स में बीबीए, बीसीए और बीएसीआई में- 75 सीटें (प्रति विषय) उपलब्ध हैं। फॉर्म की कीमत 1000 रुपए है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कॉलेज के वेबसाइट- www.ysm.net, लॉगऑन करें। कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो रवींद्र कुमार ने बताया कि फॉर्म ऑफलाइन भी उपलब्ध होंगे। जेएन कॉलेज धुर्वा में अगले हफ्ते से मिलेंगे फॉर्म जेएन कॉलेज धुर्वा में इंटर और डिग्री कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया अगले हफ्ते से शुरू की जाएगी। यहां इंटर में नामांकन को लेकर अभी असमंजस की स्थिति है। इंटरमीडिएट की तीनों संकाय में- 640 सीटें प्रति संकाय उपलब्ध हैं। न्यूनतम 45 प्रतिशत प्राप्तांक से उत्तीर्ण विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। डिग्री कोर्स में गृह विज्ञान और समाजशास्त्र को छोड़कर सभी विषयों में ऑनर्स उपलब्ध है। इनमें सीटों की संख्या- 100 (प्रति विषय) है। वोकेशनल कोर्स में- बीसीए, एनवायरमेंट एंड वाटर मैनेजमेंट, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और बीबीए में 60-60 सीटें उपलब्ध हैं। इनमें 50 सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए व 10 बीपीएल श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित हैं। फॉर्म की कीमत 200 रुपए है। फॉर्म ऑनलाइन/ऑफलाइन प्राप्त किए जा सकते हैं। निर्मला कॉलेज में ऑनलाइन भरे जाएंगे फॉर्म निर्मला कॉलेज में इंटरमीडिएट और यूजी/पीजी कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया अगले हफ्ते से शुरू होगी। कॉलेज की प्राचार्या सिस्टर ज्योति ने बताया कि इस बार ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे। इंटरमीडिएट के तीनों संकाय में सीटों की संख्या- 624 प्रति संकाय है। आटॅर्स के ऑनर्स विषयों में सीटों की संख्या- 120 है। वोकेशनल कोर्स में- फैशन डिजाइनिंग, बीसीए, आईटी में नामांकन लिया जा सकता है, इनमें सीटों की संख्या- 60 (विषयवार) है। इस वर्ष कॉलेज में बीबीए का पाठ्यक्रम भी शुरू हो रहा है, इसमें सीटों की संख्या- 50 है। पीजी पाठ्यक्रम- हिन्दी, अर्थशास्त्र, भूगोल, इतिहास और राजनीति विज्ञान में उपलब्ध है, इसमें सीटों की संख्या- 60-60 है। नामांकन मेरिट के आधार पर होगा। अधिक जानकारी के लिए कॉलेज के बेवसाइट- www.nirmalacollege.com, पर लॉगऑन करें। एसजीएम कॉलेज में सीधा नामांकन संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज में इंटरमीडिएट और डिग्री कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यहां न्यूनतम 45 प्रतिशत से दसवीं/बारहवीं उत्तीर्ण विद्यार्थी सीधा नामांकन ले सकते हैं। इंटरमीडिएट के तीनों संकाय में सीटों की संख्या लगभग- 1000 (प्रति संकाय) है। डिग्री कोर्स में और वोकेशनल कोर्स बीसीए में भी सीधा नामांकन लिया जा सकता है। फॉर्म की कीमत 200 रुपए है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें