ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीपूर्वी सिंहभूम के धालभूमगढ़ के बीईईओ पर होगी कार्रवाई

पूर्वी सिंहभूम के धालभूमगढ़ के बीईईओ पर होगी कार्रवाई

- शिक्षा मंत्री ने उपायुक्त और विभाग को दिया निर्देश

पूर्वी सिंहभूम के धालभूमगढ़ के बीईईओ पर होगी कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,रांचीTue, 11 Aug 2020 11:34 PM
ऐप पर पढ़ें

शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने पूर्वी सिंहभूम के धालभूमगढ़ के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रामनरेश राम पर कार्रवाई का निर्देश दिया है। बीईईओ रामनरेश राम पर शिक्षक की अब्सेंटी बनाने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप है। इसका ऑडियो वायरल होने के बाद इसकी शिकायत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से शिक्षक संघ ने की थी। पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने भी शिक्षा मंत्री को ट्वीट कर घूस के मामले पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि यह मामला सिर्फ धालभूमगढ़ प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के घूस मांगने से जुड़ा हुआ नहीं है, बल्कि विभाग में घूस की संरचना के बारे में जाना जा सकता है। उन्होंने इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। इस पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को निर्देश दिया है कि वह इस मामले पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करें। पूरे मामले की जांच कर जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें