सौरभ हत्याकांड में आरोपी निक्की गया जेल, दूसरे की तलाश जारी
पुलिस ने सौरभ पांडे हत्याकांड के आरोपी निक्की नायक को सोमवार को जेल भेज दिया। जबकि एक अन्य आरोपी अब्दुल मल्लिक अंसारी की तलाश की जा रही...

ओरमांझी, प्रतिनिधि। पुलिस ने सौरभ पांडे हत्याकांड के आरोपी निक्की नायक को सोमवार को जेल भेज दिया। जबकि एक अन्य आरोपी अब्दुल मल्लिक अंसारी की तलाश की जा रही है। इस संबंध में सौरभ की मां लक्ष्मी देवी ने ओरमांझी थाने में दोनों पर मामला दर्ज कराया है। पुलिस की पूछताछ में निक्की ने बताया कि उसने सौरव के गले में गांजा काटने वाला चाकू घोंप दिया था। यह चाकू मल्लिक का था और उसे लेकर वह अपने घर चला गया। हत्या में मल्लिक का कोई हाथ नहीं है। मैं सौरभ को चाकू मारने के बाद उसकी स्कूटी लेकर अपने घर मुन्ना पतरा चला गया। वहां से मैंने स्कूटी दूसरी जगह छिपाकर ऑटो से रांची चला गया। मैं रांची में अपने रिश्तेदार के घर रातू जा रहा था। इसी दौरान मुझे गिरफ्तार कर लिया गया। सौरभ को चाकू क्यों मारा, यह पूछने पर निक्की ने पुलिस को बताया कि ओरमांझी प्रखंड परिसर में रहने वाले बिरसा से मैंने पांच सौ रुपये मांगे थे। यह बात बिरसा ने सौरभ को बताई थी। सौरभ ने मुझसे पूछा कि तुम गुंडा हो क्या, जो रंगदारी मांगते हो। इसी बात को लेकर दोनों में कई दिन से विवाद चल रहा था। शनिवार को शास्त्री चौक और चकला मोड़ के बीच दोनों आमने-सामने हो गए। यहां फिर दोनों में विवाद हुआ। इसी दौरान मैंने सौरभ के गले में चाकू से वार कर दिया।
