हादसाःबिजली का करंट लगने से नौ वर्षीय बालक की मौत
तोरपा प्रखंड के डिगरी गांव में सोमवार सुबह 10:30 बजे के करीब बिजली का करंट लगने से नौ वर्षीय बालक जेसन जैक गुड़िया की मौत हो गई। बताया जाता है कि...

तोरपा, प्रतिनिधि। प्रखंड के डिगरी गांव में सोमवार सुबह 10:30 बजे के करीब करंट लगने से नौ वर्षीय बालक जेसन जैक गुड़िया की मौत हो गई। बताया जाता है कि सुबह में जैसन चाचा के घर में वायरिंग का काम कर रहा था। कुछ सामान लेने के लिए वह तोरपा चला गया था। जेसन टीवी चलाने के लिए घर के बाहर अकेले बिजली का तार जोड़ रहा था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया।
परिजन तत्काल उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल तोरपा लेकर आये, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर कर दिया। बालक की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। परिजन विलाप करने लगे। जेसन इकलौता बेटा था। उसकी एक बहन है। इधर, घटना की सूचना मिलने पर तपकरा थाना प्रभारी रंजीत किशोर गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
पैंट सूखा नहीं होने के कारण जेसन स्कूल नहीं गया थाः जेसन आरसी बालक प्राथमिक विद्यालय तोरपा में कक्षा तीन में पढ़ता है। सोमवार को स्कूल ड्रेस नहीं सूखने के कारण वह विद्यालय नहीं गया था।
पिता ओडिशा में मजदूरी करते हैं
जेसन के पिता ज्योतिष प्रकाश गुड़िया ओडिशा में मजदूरी का काम करते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है। मुखिया दीप्ति गुड़िया ने सरकार से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।