ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीआधार एवं मोबाइल डाटा सीडिंग के कार्य में तेजी लायें: डीसी

आधार एवं मोबाइल डाटा सीडिंग के कार्य में तेजी लायें: डीसी

उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की समीक्षा बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया। इस दौरान सभी पेंशन याजनाओं के तहत...

आधार एवं मोबाइल डाटा सीडिंग के कार्य में तेजी लायें: डीसी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रांचीTue, 19 Sep 2023 01:50 AM
ऐप पर पढ़ें

खूंटी, प्रतिनिधि। उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की समीक्षा बैठक सोमवार को हुई। सभी पेंशन योजनाओं और मार्च 2024 तक के पेंशन भुगतान हेतु अतिरिक्त राशि की आवश्यकता के आकलन आदि कार्य प्रगति की समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने सामाजिक सुरक्षा के लााभुकों का भौतिक सत्यापन, आधार एवं मोबाइल डाटा सीडिंग के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में उक्त योजना के तहत अयोग्य लाभुक लाभ प्राप्त नहीं कर सकें। साथ ही योग्य लाभुक लाभ प्राप्त करने से वंचित नहीं हों। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि योग्य लाभुकों के आधार एवं मोबाइल सीडिंग के कार्य तेज गति से किया जाना सुनिश्चित करें।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।