ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीएबीवीपी कार्यकर्ताओं ने तालाब की सफाई की

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने तालाब की सफाई की

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रकल्प 'विकासार्थ विद्यार्थी' (एसएफडी) की ओर से लगातार दूसरे दिन रविवार को भी तालाबों की सफाई हुई। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जेल मोड़ स्थित जेल तालाब की सफाई की। लगभग...

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने तालाब की सफाई की
हिन्दुस्तान टीम,रांचीMon, 03 Feb 2020 02:28 AM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रकल्प 'विकासार्थ विद्यार्थी' (एसएफडी) की ओर से लगातार दूसरे दिन रविवार को भी तालाबों की सफाई हुई। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जेल मोड़ स्थित जेल तालाब की सफाई की। लगभग 15 कार्यकर्ताओं ने दिन के 12.00 बजे से लेकर 3.00 बजे तक तालाब के घाट को पूरी तरह से साफ किया गया। दो दिनों में 150 से अधिक मूर्तियों व अन्य सामाग्रियों को तालाब से निकाला गया।

एबीवीपी के प्रदेश संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने बताया कि छात्र छात्राओं में पर्यावरण को संरक्षित रखने की भावना का विकास हो, इस उद्देश्य से स्वच्छता अभियान का संकल्प लिया गया है। यह अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। इस मौके पर अंकित सिंह, अनिकेत, प्रणव ,नीरज कुमार, सौरभ कुमार, रवि अग्रवाल, विनय सिंह, सुधीर महतो, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें