Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsAam Aadmi Party Initiates Training Camp in Ranchi to Address Unemployment and Education Issues

आप की झारखंड इकाई का प्रशिक्षण शिविर शुरू

आम आदमी पार्टी (आप) का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रांची में शुरू हुआ। इस शिविर में पार्टी नेताओं ने झारखंड की बेरोजगारी और अशिक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा की। शिविर में कार्यकर्ताओं को जागरूक करने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 12 Oct 2025 09:18 PM
share Share
Follow Us on
आप की झारखंड इकाई का प्रशिक्षण शिविर शुरू

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। आम आदमी पार्टी (आप), झारखंड इकाई का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रविवार को राजधानी रांची में शुरू हुआ। पुराना विधानसभा परिसर में आयोजित इस शिविर में प्रदेश प्रभारी शिवचरण गोयल, सह-प्रभारी सुशील सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मौके पर पार्टी नेताओं ने झारखंड को बेरोजगारी और अशिक्षा के कुचक्र से कैसे बाहर निकाला जाए, इस मुद्दों को हल करने का संकल्प लिया। प्रशिक्षण शिविर का मुख्य केंद्र बिंदु झारखंड की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति एवं परिवेश के बीच युवा, महिला सहित जल, जंगल एवं जमीन में आदिवासियों मूलवासियों के बीच हो रहे तनाव की स्थिति रही।

नेताओं ने कहा कि इससे उपरोक्त वर्गों के बीच अंधकारमय स्थिति एवं विस्थापन जैसी विडंबना बढ़ती जा रही है। आप नेताओं ने कहा कि राज्य की सभी राजनीतिक पार्टियां इन समस्याओं का समाधान निकालते नहीं दिख रही है। प्रशिक्षण शिविर में सभी विषयों पर कार्यकर्ताओं को जागरूक करने पर मंथन हुआ। शिविर में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के बीच भविष्य की पीढ़ी को समस्याओं से निपटने के लिए कई सुझाव एवं उपाय सिखाए गए। साथ ही राज्य की जनता के साथ सीधा संवाद करने का भी मजबूती से संकल्प लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।