आयना स्पोर्टिंग ने रक्षाबंधन फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता
युवा संगल क्लब साल्हन द्वारा आयोजित रक्षाबंधन फुटबॉल टूर्नामेंट में आयना स्पोर्टिंग ने अजीत ब्रदर्स को 3-2 से हराकर खिताब जीता। पुरस्कार वितरण में आजसू अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो और पूर्व विधायक...

अनगड़ा, प्रतिनिधि। युवा संगल क्लब साल्हन द्वारा आयोजित रक्षाबंधन फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब आयना स्पोर्टिंग ने जीत लिया। फाइनल मुकाबले में टाईब्रेकर में आयना स्पोर्टिंग ने अजीत ब्रदर्स को 3-2 से हराया। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि आजसू अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन ने किया। सुदेश महतो ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए प्रतिबद्धता जरूरी है। पूर्व विधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि समाज में एकजुटता के लिए खेल आवश्यक है, खेल व खिलाड़ियों के विकास के लिए हमें एकजुट होकर काम करना होगा। मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र महतो, मोहसिन खान, रामनाथ महतो, जिला परिषद सदस्य अनुराधा मुंडा, डॉ रिझू नायक, आतिश महतो, जलनाथ चौधरी, डॉ दिनेश कुमार, रोहित करमाली, बीरेन्द्र भोगता, सिकंदर अंसारी और नरेश साहू आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में अध्यक्ष राजू नायक, मनक करमाली, दीपक मुंडा, दुर्योधन नायक, श्रवण मुंडा, दुर्गा मुंडा और सूरज मुंडा आदि का योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




