Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीA special campaign will be run for Guruji Credit Card Scheme

गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के लिए चलेगा विशेष अभियान

सरकार की कई योजनाओं की उपायुक्त ने की समीक्षा, छात्रों को साइकिल का वितरण जल्द से जल्द कर...

गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के लिए चलेगा विशेष अभियान
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 1 Aug 2024 04:00 PM
share Share

रांची। विशेष संवाददाता
सरकार की कई योजनाओं की उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने गुरुवार को समाहरणालय में संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की। गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण उच्च शिक्षा से वंचित छात्रों के लिए यह योजना बनी है, लेकिन बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को इसकी जानकारी नहीं है। इसके लिए विशेष अभियान चलाकर विद्यार्थियों को योजना से जोड़ने की पहल करें।

साइकिल वितरण योजना के मामले में डीसी ने कहा कि सरकारी विद्यालयों की कक्षा 08 में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को साइकिल वितरण योजना का लाभ निश्चित रूप से मिले, यह सुनिश्चित करें। जैसे-जैसे साईकिल की फिटिंग हो रही है, वैसे-वैसे छात्रों को साइकिल का वितरण जल्द से जल्द कर दें।

उपायुक्त ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस पर वनाधिकार पट्टा का वितरण किया जाना है। उन्होंने सभी अंचल अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर अनुमंडल स्तरीय समिति को दें, ताकि जिला स्तरीय समिति अनुमोदन करते हुए पट्टा का वितरण कर सके। सभी अंचल अधिकारी को सामूहिक एवं व्यक्तिगत स्तर पर वन पट्टा वितरण में गति लाने का निर्देश दिया। अबुआ आवास योजना में जितने आवेदन आ रहे हैं, उनका लक्ष्य के अनुसार निष्पादन करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें