कर्रा में विश्व आदिवासी मनाने की तैयारी को लेकर हुई बैठक
कर्रा प्रखंड के सदर पंचायत अंतर्गत मिशन मोड़ बगीचा में रविवार को विश्व आदिवासी दिवस मनाने की तैयारी को लेकर जिता मिंज की अध्यक्षता में विशेष बैठक की...
कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड के सदर पंचायत अंतर्गत मिशन मोड़ बगीचा में रविवार को विश्व आदिवासी दिवस मनाने की तैयारी को लेकर जिता मिंज की अध्यक्षता में विशेष बैठक की गई। बैठक में कहा गया कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा पारित प्रस्ताव में वर्णित जनाधिकार के प्रति विश्व आदिवासी दिवस से जागरुकता विकसित किया जा सके। विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर सभी गांव के लोग अपने-अपने खोड़हा मंडली के साथ हाई स्कूल मैदान एकात्रित होंगे। जहां विश्व आदिवासी दिवस के लिए चयनित प्रखंड संचालन समिति द्वारा सभी ग्राम प्रधान, पड़हा राजा, मानकी, पहान, सामाजिक अगुवा व बुद्धि जिवी वर्ग के लोगों को सम्मानित किया जाएगा। जिसके बाद सभी उपस्थित लोग जुलूस में अपनी भागीदारी देंगे। जुलूस समाप्ति के बाद सभा मे जल- जंगल- जमीन, अपनी अस्तित्व व अस्मिता को बचाने, पारंपरिक वेश-भूषा व कला सांस्कृतिक को बढ़ाने के प्रति वक्ताओं द्वारा चर्चा किया जाएगा। इस दौरान विश्व आदिवासी दिवस को सफल बनाने हेतू प्रखंड संचालन समिति का गठन किया गया। जिसमें जय मंगल मुंडा, जिता मुंडा, शिबू होरो, विमल होरो, जोसेफ होरो, सुशील तोपनो, शंको पहचान, बिरसा संगा, दुखिया संगा, प्रेम होरो, जोसेफ हेरेंज का चुनाव किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।