ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीराज्य के 750 गांव हुए खुले में शौच मुक्त, 15 लाख शौचालय निर्माण का लक्ष्य

राज्य के 750 गांव हुए खुले में शौच मुक्त, 15 लाख शौचालय निर्माण का लक्ष्य

राज्य में अब तक 750 गांव खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) हो गए हैं। चालू वित्तीय वर्ष में 15 लाख शौचालय निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए संबंधित लोगों की जवाबदेही तय की जा रही है। ये बातें शुक्रवार...

राज्य के 750 गांव हुए खुले में शौच मुक्त, 15 लाख शौचालय निर्माण का लक्ष्य
हिन्दुस्तान टीम,रांचीFri, 23 Jun 2017 11:43 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य में अब तक 750 गांव खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) हो गए हैं। चालू वित्तीय वर्ष में 15 लाख शौचालय निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए संबंधित लोगों की जवाबदेही तय की जा रही है। ये बातें शुक्रवार को मुख्य सचिव राजबाला वर्मा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम की समीक्षा के क्रम में उबर कर सामने आईं। मुख्य सचिव ने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए तेजी से काम करने और निर्मित शौचालयों की फोटो अपलोड करने का निर्देश दिया। उन्होंने वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के डीसी और डीडीसी को भी आवश्यक निर्धेश दिए।मुख्य सचिव ने कहा कि लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सभी गांव, पंचायतों व प्रखंडों में तेजी से काम कराएं। इसमें सखी मंडल तथा ग्राम स्वच्छता समिति को शामिल किया जाए। सभी वीओ के खातों में राशि का हस्तांतरण निर्धारित मापदंडों के आधार पर सुनिश्चित कराया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत (ग्रामीण क्षेत्रों में) सभी आवासों में व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण मनरेगा के तहत सुनिश्चित कराई जाए। डीडीसी एवं डीपीएम को मनरेगा तथा शौचालय निर्माण की जवाबदेही दी जाए। जो पंचायत व प्रखंड ओडीएफ हो चुके हैं उन्हें ओडीएफ प्लस में ले जाएं। शौचालयों के उपयोग हो रहा है या नहीं इसकी जांच करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें