6th Ranchi District Yoga Asana Competition Concludes with Nataraj Yoga Institute Winning रांची जिला योग प्रतियोगिता में नटराज योग संस्थान प्रथम, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi News6th Ranchi District Yoga Asana Competition Concludes with Nataraj Yoga Institute Winning

रांची जिला योग प्रतियोगिता में नटराज योग संस्थान प्रथम

रांची जिला योगासन खेल संघ द्वारा आयोजित छठी रांची जिला योगासन प्रतियोगिता का समापन हुआ। नटराज योग संस्थान ने 60 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। अभियोग सेंटर और बिशप वेस्ट कॉट गर्ल्स स्कूल क्रमशः...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 19 Aug 2025 07:05 PM
share Share
Follow Us on
रांची जिला योग प्रतियोगिता में नटराज योग संस्थान प्रथम

रांची, वरीय संवाददाता। रांची जिला योगासन खेल संघ द्वारा आयोजित छठी रांची जिला योगासन प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ। स्वर्णरेखा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन परिसर बरियातू में आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 60 अंक के साथ नटराज योग संस्थान प्रथम स्थान पर रहा। 40 अंक के साथ अभियोग सेंटर दूसरे स्थान पर और बिशप वेस्ट कॉट गर्ल्स स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पेयजल एवं स्वच्छता और उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद, पूर्व विधायक गोमिया बबीता देवी, झारखंड योगासन के अध्यक्ष संतोष कुमार, मनोज कुमार तिवारी ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। मौके पर रांची जिला योगासन संघ के सचिव डॉ एसके घोषाल, डॉ विद्यासागर, आशुतोष द्विवेदी, सुभाष दुबे, प्रशांत, चंदू कुमार, चैताली मुखर्जी आदि मौजूद थे।

ये रहे विजेता : शून्य से दस साल बालिका वर्ग में ईशान्वी सिन्हा, छवि पांडे व मिसिका, बालक वर्ग में प्रात राजकुमार, कृत्रिम व हर्ष मुंडा विजेता रहा। सब जूनियर बालक वर्ग में अगम कुमार, आदित्य पांडे व अर्णव पांडेय, बालिका वर्ग के कलात्मक एकल में रेशमी तिर्की, रानी कुमारी, मनात एश्वर्या व दिव्या मांझी और ट्रेडिटेनल योगासन में निधि कुमारी, द्वितीय कशक कश्यप, सुनिधि कुमारी, लेखराज आनंद, मौसम कुमार व मुकेश कुमार विजेता रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।