Hindi NewsJharkhand NewsRanchi News350 RPF Teams Deployed for Kumbh Mela Security in Ranchi

महाकुंभ को लेकर प्रयागराज भेजे गए 350 आरपीएफ के जवान

महाकुंभ के लिए दक्षिण-पूर्व रेलवे ने 350 रेलवे सुरक्षा बल की टीमों को प्रयागराज भेजा है। रांची रेलमंडल से 50 आरपीएफ भेजे गए हैं और रांची में अलर्ट घोषित किया गया है। स्पेशल ट्रेनों की सुरक्षा के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 15 Jan 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on

रांची, वरीय संवाददाता। महाकुंभ को लेकर दक्षिण-पूर्व रेलवे से 350 रेलवे सुरक्षा बल की टीम को प्रयागराज विशेष प्रतिनियुक्ति में भेजा गया है। वहां जाकर रेलवे क्षेत्रों में होने वाली भीड़ और विधि व्यवस्था संभालने में अहम योगदान देंगे। रांची रेलमंडल से 50 आरपीएफ भेजे गए हैं। रांची रेलमंडल के सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार ने बताया कि कुंभ को लेकर रांची में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया है और सभी जवानों को स्टेशनों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है। इसके अलावा 19 जनवरी से रांची होकर चलने वाली स्पेशल ट्रेनों में सुरक्षात्मक कारणों से विशेष चेकिंग भी की जाएगी। जबकि, रांची से रवाना होने वाली नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, संपर्कक्रांति एक्सप्रेस और आनंद विहार ट्रेन में चेकिंग शुरू कर दी गई है।

पूछताछ केंद्र से दी जा रही है कुंभ स्पेशल ट्रेनों की जानकारी

रांची रेलमंडल के वरीय वाणिज्यिक प्रबंधक निशांत कुमार ने बताया कि 19 से रांची से कुंभ स्पेशल ट्रेन रवाना हो रही है। जबकि, अन्य कुंभ स्पेशल ट्रेनें भी रांची होकर रवाना होंगी। इसको लेकर पूछताछ केंद्र से जाने वाले यात्रियों को जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। मंडल स्तर पर कुंभ स्पेशल ट्रेनों का प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से किया जा रहा है। कई ट्रेनों में जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त कोच जुड़ सकते हैं।

जयनगर एक्सप्रेस में लगा अतिरिक्त कोच

यात्रियों की सुविधा के लिए रांची रेलमंडल होकर परिचालित होने वाली ट्रेन में अस्थायी तौर पर कोच संख्या में वृद्धि की गई है। राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस में 17 फरवरी तक द्वितीय श्रेणी स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस में 16 जनवरी से 18 फरवरी तक अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा।

राउरकेला की ट्रेनें रहेंगी रद्द

रांची। रांची रेलमंडल अंतर्गत कानारोवां-टाटी-परबाटोनिया रेलखंड में विकास कार्य होगा। इसके कारण ब्लॉक लिया जाएगा। इस वजह से हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस 18 जनवरी को रद्द रहेगी। हटिया-राउरकेला पैसेंजर ट्रेन 16-17 जनवरी और राउरकेला-हटिया पैसेंजर ट्रेन भी 17 और 18 जनवरी को रद्द रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें